पीलीभीत: नेताजी संग पुलिस लाइन पहुंचा हत्यारोपी, शोर मचा तो अफसरों ने पकड़वाया

पीलभीत, अमृत विचार। दलित किसान की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी नेताजी की शरण में पहुंचा तो उसे पुलिस का कोई डर ही नहीं रहा। वह खुलेआम पुलिस लाइन में घूमता रहा और एक अफसर के पास बैठकर बचाव के लिए बातचीत भी शुरू कर दी गई। इसी बीच पीड़ित पक्ष के …

पीलभीत, अमृत विचार। दलित किसान की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी नेताजी की शरण में पहुंचा तो उसे पुलिस का कोई डर ही नहीं रहा। वह खुलेआम पुलिस लाइन में घूमता रहा और एक अफसर के पास बैठकर बचाव के लिए बातचीत भी शुरू कर दी गई। इसी बीच पीड़ित पक्ष के कुछ लोगों की नजर पड़ गई और शोर मचा दिया गया। जिसके बाद हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया। उसे लेकर आए नेता जी भी बगले झांकना शुरू हो गए। फिलहाल, अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे संबंधित थाने की पुलिस के पास भेज दिया गया है।

बता दें कि न्यूरिया क्षेत्र के गांव जोनापुरी गांव निवासी एक किसान की हत्या कर दी गई थी। उसका बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज रंपुरा के रहने वाले कुछ लोगों से रुपये के लेनदेन का पुराना विवाद था। इसी को हत्या की वजह बताते हुए परिवार ने कार्रवाई की मांग की थी। शव का बरखेड़ा पुलिस ने 27 जून को पोस्टमार्टम कराया।

उसके बाद हत्या और एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसकी विवेचना सीओ बीसलपुर के द्वारा की जा रही है। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ को दबिश दे रही थी, लेकिन वह मिल नहीं पा रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को दो कारों में सवार होकर कुछ नेताजी पहुंचे।

एक की कार पर सत्ताधारी भाजपा का झंडा लगा था, जबकि दूसरी कार में सवार खुद को हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ा बताते रहे। पुलिस लाइन पहुंचने के बाद वह एक अफसर के दफ्तर की तरफ चले गए। हर कोई नेताजी के अफसरों से मुलाकात को पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कुछ ही देर में जब हल्ला मचा तो माजरा ही दूसरा निकला।

दरअसल, नेताजी हत्यारोपी के सिफारिशी बनकर आए थे। इसी बीच पीड़ित पक्ष से जुड़े लोगों की नजर पड़ गई और शोर मच गया। बताते हैं कि नेताजी के संग फरार चल रहा हत्यारोपी भी आया हुआ था। यह संज्ञान में आते ही अफसर भी दंग रह गए और आनन-फानन में पुलिस लाइन में मौजूद फोर्स को बुलाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। बरखेड़ा पुलिस को भी सूचना दी गई और पकड़े गए आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर हड़कंप मचा रहा।

दो माह से अधिक समय पहले एक हत्या और एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मृतक न्यूरिया क्षेत्र के जोनापुरी गांव का था। इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं।  एक आरोपी किसी के साथ पुलिस में पहुंच गया था, जिसे पकड़ा गया। इसकी विवेचना सीओ कर रहे हैं।- उदयवीर सिंह, एसओ बरखेड़ा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नशे की हालत में सड़क पर मिला सिपाही, जिला अस्पताल में भर्ती