कोरोना वैक्सीन लगवाने के बजाय खिताबों का त्याग करने को तैयार हैं नोवाक जोकोविच

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बजाय खिताबों का त्याग करने को तैयार हैं नोवाक जोकोविच

नई दिल्ली। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एवं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वैक्सीन लगाने के बजाय टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग लेने का त्याग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वैक्सीन के खिलाफ नहीं है। अगर उन्हें टीका …

नई दिल्ली। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एवं दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वैक्सीन लगाने के बजाय टेनिस प्रतियोगिताओं में भाग लेने का त्याग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वैक्सीन के खिलाफ नहीं है। अगर उन्हें टीका लगाने के लिए मजबूर किया गया तो वे आगामी विंबलडन और फ्रेंच ओपन जैसे टेनिस टूर्नामेंटों का त्याग करने को तैयार हैं।

बता दें कि जोकोविच को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने से रोक दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। उन्होंने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया में अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था। लेकिन, बगैर वैक्सीन लगवाए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उन्हें देश से निर्वासित कर दिया गया था।

20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन के खिलाफ अभियान में शामिल नहीं हैं। लेकिन, वे हर इंसान की आजादी का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि हर शख्स के पास यह आजादी होनी चाहिए कि वो यह खुद चुन सके कि उसे कोरोना वैक्सीन लगवानी है या नहीं।