नगरनार स्टील प्लांट से बस्तर में होगा विकास- संजय टंडन

जगदलपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के स्वतंत्र निदेशक संजय टंडन ने कहा है कि बस्तर के विकास में नगरनार स्टील प्लांट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। तीन दिन के बस्तर दौरे पर आए एनएमडीसी के स्वतंत्र निदेशक टंडन ने बताया कि प्लांट बनकर तैयार है। प्लांट के अपूर्ण कार्यो को तेजी से पूरा किया जा …
जगदलपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के स्वतंत्र निदेशक संजय टंडन ने कहा है कि बस्तर के विकास में नगरनार स्टील प्लांट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। तीन दिन के बस्तर दौरे पर आए एनएमडीसी के स्वतंत्र निदेशक टंडन ने बताया कि प्लांट बनकर तैयार है। प्लांट के अपूर्ण कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्लांट से उत्पादन शुरू हो, इसके लिए केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और एनएमडीसी दोनों लगातार प्रयास कर रहे हैं।
स्टील प्लांट के एनएमडीसी से डिमर्जर से सरकारी क्षेत्र की नई प्रस्तावित कंपनी और एनएमडीसी लिमिटेड दोनों को फायदा ही होगा। इस मामले में भ्रम की स्थिति पैदा करने से बचने की जरूरत है। उन्होंने आज हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा में में एनएमडीसी से जुड़े विभिन्न सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तरवासियों के दशकों पुराने सपने को पूरा करने जा रहा है। तकनीकी के मामले में देश के अत्याधुनिक इस प्लांट को लेकर केवल बस्तर ही नहीं प्रदेश और देश के लोगों को भी बड़ी अपेक्षाएं हैं। यह प्लांट बस्तर के औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के रूप में एनएमडीसी लिमिटेड का बड़ा नाम है। बचेली किरंदुल से लेकर बस्तर तक कंपनी ने भी क्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंपनी को खनन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। स्टील उत्पादन को लेकर कोई अनुभव नहीं है। डिमर्जर के बाद नई बनने वाली कंपनी में स्टील सेक्टर के निदेशक होंगे और विशेषज्ञता रखने वाले अधिकारी होंगे। इससे नई कंपनी मेकान के साथ मिलकर स्टील प्लांट का बेहतर परिचालन और रखरखाव करने में सफल होगी।
यह भी पढ़ें- देश को ऐसे समय में ‘खामोश’ राष्ट्रपति नहीं चाहिए जब देश में अशांति का वातावरण हो- सिन्हा