नागालैंड हिंसा: अफ्स्पा की वापसी के लिए कमेटी का गठन, 45 दिनों में आएगी रिपोर्ट

नागालैंड हिंसा: अफ्स्पा की वापसी के लिए कमेटी का गठन, 45 दिनों में आएगी रिपोर्ट

 नागालैंड। नागालैंड हिंसा के बाद AFSPA अफ्स्पा (Armed Forces Special Powers Act) की वापसी का मुद्दा गरम हो गया था। अब नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने भी अफस्पा को वापस लेने की मांग की थी। नागालैंड सरकार के जारी किए गए बयान के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने 23 दिसंबर को नागालैंड में …

 नागालैंड। नागालैंड हिंसा के बाद AFSPA अफ्स्पा (Armed Forces Special Powers Act) की वापसी का मुद्दा गरम हो गया था। अब नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने भी अफस्पा को वापस लेने की मांग की थी। नागालैंड सरकार के जारी किए गए बयान के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने 23 दिसंबर को नागालैंड में मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि नागालैंड में AFSPA अफ्स्पा को वापस लेने की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। राज्य सरकार के मुताबिक समिति 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी।

ये भी पढ़े-

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ पोस्ट पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, दो सुरक्षाकर्मी घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू