कर्नाटक में मुस्लिम कांग्रेसी सांसदों ने बोम्मई से की मुलाकात

कर्नाटक में मुस्लिम कांग्रेसी सांसदों ने बोम्मई से की मुलाकात

बेंगलुरु। कर्नाटक में मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में सोमवार को हनुमान चालीसा अभियान के बाद कांग्रेस के मुस्लिम सांसदों के एक समूह ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से मुलाकात की तथा राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की मांग की। विधानसभा में विपक्ष के उप नेता यू टी खादर और राज्यसभा सदस्य सैयद …

बेंगलुरु। कर्नाटक में मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में सोमवार को हनुमान चालीसा अभियान के बाद कांग्रेस के मुस्लिम सांसदों के एक समूह ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से मुलाकात की तथा राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की मांग की। विधानसभा में विपक्ष के उप नेता यू टी खादर और राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने मुख्यमंत्री से कहा कि ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे को किसी विशेष धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

श्री खादर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “ यहां धर्म, जाति या पार्टी का कोई मुद्दा नहीं है। हमें और हमारे बच्चों को खुशी से रहना चाहिए तथा सरकार को इसके लिए माहौल बनाना चाहिए।” कांग्रेस सांसदों ने श्री बोम्मई से यह भी कहा कि कुछ सांप्रदायिक संगठन ऐसे मुद्दों को उठाकर शांति और सद्भाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने उन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इससे पहले राज्य भर के 1,000 से अधिक मंदिरों में आज सुबह साढ़े पांच बजे से हनुमान चालीसा का जाप और सुप्रभात भजन शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें- सामाजिक न्याय को बढ़ावा देती हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें: मांडविया