विश्व में 42.30 करोड़ लोग संक्रमण से प्रभावित, मरने वालों की संख्या 58.81 लाख के पार

विश्व में 42.30 करोड़ लोग संक्रमण से प्रभावित, मरने वालों की संख्या 58.81 लाख के पार

वाशिंगटन। वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है और इस महामारी के संक्रमण से अभी तक पूरी दुनिया में 58.81 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 42.30 करोड़ लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की …

वाशिंगटन। वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है और इस महामारी के संक्रमण से अभी तक पूरी दुनिया में 58.81 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 42.30 करोड़ लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,30,62,224 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,81,387 हो गया हैं। वहीं अब तक 10.34 अरब से ज्यादा वैक्सीन को डोज दी जा चुकी है।