मुरादाबाद: स्वच्छ हवा, स्वच्छ शहर रखने के बताए उपाय
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के वार्डों में स्वच्छता के लिए काम कर रही लायन सर्विसेज लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक बाजपेयी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 42 के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बनवटा में नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनसीएपी) कार्यकम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें स्कूल के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के वार्डों में स्वच्छता के लिए काम कर रही लायन सर्विसेज लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक बाजपेयी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 42 के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बनवटा में नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनसीएपी) कार्यकम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं को स्वच्छ हवा व स्वच्छ शहर को बेहतर बनाने के उपायों को समझाया गया। स्वच्छता की शपथ दिलाकर रैली में आमजन को भी शहर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया।
अभिषेक बाजपेयी और उनकी टीम ने जैविक (गीला) व अजैविक (सूखा) कचरे के पृथककरण के बाद उसके निस्तारण के बारे में भी बताया। कहा कि शहर के बीस वार्ड में शुरूआत में घर घर कूड़ा उठान कर लोगों को स्मार्ट सिटी को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं और स्थानीय पार्षद, नागरिकों के सहयोग से और निगम प्रशासन के निर्देशन में बेहतर कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या: सरकार का हर अभियान जिले में तोड़ रहा दम, आंखें बंद किए बैठे हैं जिम्मेदार