मुरादाबाद : अपहृत किशोरी को बरामद नहीं कर रही पुलिस

मुरादाबाद : अपहृत किशोरी को बरामद नहीं कर रही पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। किशोरी को दो युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। जानकारी होने पर परिजनों ने पाकबड़ा थाने में शिकायत की। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नतीजा यह है कि अपहरण करने वाले अब किशोरी के परिजनों को धमका रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र …

मुरादाबाद, अमृत विचार। किशोरी को दो युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। जानकारी होने पर परिजनों ने पाकबड़ा थाने में शिकायत की। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नतीजा यह है कि अपहरण करने वाले अब किशोरी के परिजनों को धमका रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।

पाकबड़ा कस्बा निवासी फिरोज आलम ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उसका कहना था कि कांठ और छजलैट थाना क्षेत्र के दो युवकों का घर आना-जाना था। 31 दिसंबर को दोनों घर आए और उसकी बहन का बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गए। वह घर आया तो बहन को नदारद देख उसके संबंध में जानकारी की। हकीकत मालूम चलने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पाकबड़ा थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को निपटा दिया।

पुलिस ने अभी तक बहन को बरामद नहीं किया है। पुलिस के हमसाज होने के कारण आरोपियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह खुलेआम धमका रहे हैं। पीड़ित ने बहन को बरामद करने के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें : महिला पर धारदार हथियार से हमला, बचाव में आए परिजनों के साथ भी की मारपीट