मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम ना बाबा ना…

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल मुख्यालय पर रेल यात्रियों की सुरक्षा के सामने कई लापरवाहियां हैं। रविवार को अमृत विचार की टीम को ऐसे कई प्रमाण मिले, जिससे यह बात पुष्ट होती दिखी। यात्रियों के सामान की जांच करने के लिए लगाया गया बैगेज स्कैनर खराब पड़ा है। मुख्य स्थानों पर लगे सीसी कैमरें भी खराब हैं। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल मुख्यालय पर रेल यात्रियों की सुरक्षा के सामने कई लापरवाहियां हैं। रविवार को अमृत विचार की टीम को ऐसे कई प्रमाण मिले, जिससे यह बात पुष्ट होती दिखी। यात्रियों के सामान की जांच करने के लिए लगाया गया बैगेज स्कैनर खराब पड़ा है। मुख्य स्थानों पर लगे सीसी कैमरें भी खराब हैं। पूछताछ केद्र के नजदीक स्थापित मेटल डिटेक्टर डोर भी नहीं है। ऐसे में संदिग्ध व्यक्ति बिना रोक-टोक के प्लेटफार्म पर पहुंच जाए तो कोई पता नहीं कर पाएगा।

आश्चर्य तो यह कि अभी आठ मई को मुरादाबाद समेत कई अन्य प्रमुख स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी मिल थी। इसको देखते हुए जीआरपी-आरपीएफ ने प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग बढ़ा दी थी। कई दिन तक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों के बैग व अन्य सामान की जांच की गई। आरपीएफ की ओर से स्टेशन पर बैगेज स्कैनर लगवाया गया। जहां 24 घंटे आरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं और हर यात्री के बैग को स्कैन करके की आगे भेजा जाता था। लेकिन, यह सब कुछ दिन ही चला। इसके बाद सब कुछ आम हो गया।

स्टेशन पर लगी बैगेज स्कैनर मशीन पर चेकिंग की लापरवाही कभी भी देखी जा सकती है। चर्चा तो यह है कि आरपीएफ के जवान भी बैग स्कैन करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। वहीं, स्टेशन के मुख्य गेट के बराबर में बनी पार्किंग के बाहर लगा सीसी कैमरा भी खराब है। जिसके कारण वहां से बाइक की चोरी की वारदात हो रही हैं। एक महीने में पांच से ज्यादा बाइक की चोरी हो चुकी हैं।

स्टेशन पर नहीं है मेटल डिटेक्टर डोर
रेलवे के नियमानुसार प्लेटफार्म पर जाने वाले यात्रियों की जांच के लिए प्रत्येक गेट पर मेटल डिटेक्टर डोर लगा होना चाहिए। ताकि कोई भी यात्री संदिग्ध वस्तु अंदर न ले जा सके। रेल मंडल मुख्यालय पर सबसे ज्यादा यात्रियों का आना-जाना होता है। लेकिन, इसके किसी भी गेट पर मेटल डिटेक्टर डोर नहीं लगे हैं। जिसके चलते बिना जांच के यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर रहे हैं।

मैंने 20 दिन पहले की कार्यभार संभाला है। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की जानकारी ले रहा हूं। जहां भी सुरक्षा में कमी है, उसे ठीक कराया जायेगा। स्कैनर मशीन पर तैनात जवानों को सख्ती से बैगेज स्कैन करने को कहा जाएगा है। मेटल डिटेक्टर डोर के बारे में भी बात की जाएगी। -शनमुगा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सिपाही पति के खौफ में हेड कांस्टेबल बीवी, एसएसपी से लगाई प्राण रक्षा की गुहार