मुरादाबाद : अपहृत व्यापारी का 29 घंटे बाद भी सुराग नहीं, परिजनों ने थाने में डाला डेरा

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से शुक्रवार को रामगंगा विहार निवासी सब्जी के आढ़ती संदीप थरेजा का अपहण हो गया था। घटना के 29 घुटने बाद भी पुलिस न तो व्यापारी का पता लगा पाई है और न ही उसके अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर सकी है। घटना के बाद से परिजन थाने पर डेरा …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से शुक्रवार को रामगंगा विहार निवासी सब्जी के आढ़ती संदीप थरेजा का अपहण हो गया था। घटना के 29 घुटने बाद भी पुलिस न तो व्यापारी का पता लगा पाई है और न ही उसके अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर सकी है। घटना के बाद से परिजन थाने पर डेरा जमाए बैठे हैं। अभी तक आढ़ती का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।
ये भी पढ़ें: एसएसपी आवास के पीछे से सब्जी आढ़ती का दिनदहाड़े अपहरण, गृहमंत्री अमित शाह की रैली में बिजी थी पुलिस
रामगंगा विहार निवासी संदीप थरेजा की मझोला मंडी में आढ़त है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे संदीप अपनी स्कूटी से आढ़त पर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में आवास विकास कालोनी पीएमएस स्कूल के पास से स्कार्पियो सवार चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। मामले में पत्नी मीना थरेजा की तहरीरी पर पुलिस ने शक के आधार पर 4 नामजद समेत 8 लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। वारदात के बाद से पुलिस की पांच टीमों के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई है। आधा दर्जन संदिग्धों को उठाकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक अपहृत आढ़ती का कोई सुराग नहीं लगा है।
दूसरी ओर आढ़ती के परिजन उसकी बरामदगी की मांग को लेकर थाने पर डटे है। परिजन लगातार पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं। शनिवार को थाने पर भीड़ बढ़ती देख एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एएसपी सागर जैन भी थाने पर पहुँच गए अधिकारी लगातार अधीनस्थों को निर्देश देते हुए आढ़ती की तलाश में जुटे रहे। पुलिस का कहना है कि अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। तलाश जारी है।