मुरादाबाद : कुख्यात फहीम एटीएम के मददगारों की कसेगी नकेल, गैंगस्टर की होगी कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस कस्टडी से फरार हुए फहीम एटीएम की गिरफ्तारी में विफल पुलिस की नजर अब उसके करीबियों पर गड़ गई है। पुलिस ने फहीम के करीबियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद करने की रणनीति तैयार की है। यदि जल्द ही फहीम की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसके करीबियों पर गैंगस्टर की …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस कस्टडी से फरार हुए फहीम एटीएम की गिरफ्तारी में विफल पुलिस की नजर अब उसके करीबियों पर गड़ गई है। पुलिस ने फहीम के करीबियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद करने की रणनीति तैयार की है। यदि जल्द ही फहीम की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसके करीबियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि भी बढ़ा दी जाएगी।
कांठ थाना क्षेत्र का रहने वाला फहीम फहीम एटीएम पांच मई को बिजनौर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फहीम के फरार होने में मददगार रहे सिपाही राहुल व दिनेश को निलंबित कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि उन्हें अगले दिन ही जमानत भी मिल गई। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने फहीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली एनसीआर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना में डेरा डाले हुए हैं।
फहीम तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस उसके चार जमानतदारों से पूछताछ कर चुकी है। सर्विलांस की मदद से फहीम की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। युद्ध स्तर पर चल रही पुलिस की तलाश का फिलहाल कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है। पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं। ऐसे में फहीम के करीबियों पर नए सिरे से दबाव बनाने की योजना पर पुलिस मंथन कर रही है। पुलिस को यकीन है कि फहीम का तार किसी भी रूप में उसके करीबियों से जरूर जुड़ा होगा। पुलिस का मानना है कि करीबियों पर दबाव बनाकर कर ही शातिर अभियुक्त को दोबारा दबोचा जा सकता है।
गैर प्रांत में सरेंडर कर सकता है शातिर बदमाश
बिजनौर पुलिस के हाथ से फिसले फहीम पर पुलिस लगातार दबाव बनाने में जुटी है। मुरादाबाद व बिजनौर पुलिस के अलावा एसटीएफ भी फहीम की तलाश में जुटी है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि दबाव के कारण शातिर फहीम देश के अन्य प्रांतों में भी सरेंडर कर सकता है। फहीम पर करीब पांच प्रांतों में लगभग 100 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस की नजर फहीम की दूसरी बीबी के संपर्क स्रोतों पर भी लगी है। पुलिस फहीम की कथित बीवी नेहा व उससे जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास भी कर रही है।
डीआइजी शलभ माथुर ने बताया कि फहीम की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है। फहीम की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो इनाम की राशि बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा फहीम के करीबियों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
फहीम को भगा देने का आरोपी गिरफ्तार
कुख्यात फहीम एटीएम की फरारी में मदद करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार से ही फहीम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। फहीम की दूसरी बीवी के मायके अमरोहा में दबिश के बाद रविवार देर रात मुखबिर से पता चला कि कुख्यात बदमाश बिजनौर में मौजूद है। पुलिस पीछा करते किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सादीपुर इम्मा पहुंची। वहां वसरूद्दीन के घर पुलिस ने दबिश दी। तब एक व्यक्ति छत से कूद कर फरार होते देखा गया। पूछताछ में वसरूद्दीन ने बताया कि फरार व्यक्ति ही फहीम था। पुलिस के मुताबिक वसरूद्दीन व फहीम का करीबी संबंध है। हत्थे चढ़ा वसरूद्दीन शातिर बदमाश की जमानत भी करा चुका है। पुलिस वसरूद्दीन से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 23 फरार अपराधियों की सूची में फहीम एटीएम टॉप पर