मुरादाबाद: मौलवी बोला नहीं होने दूंगा 'लव जिहाद'...दुल्हन के हाथ पर 'ओम' गुदा देख निकाह पढ़ाने से इन्कार

जांच में पता चला दोनों कर चुके कोर्ट मैरिज, पुलिस ने युवती को युवक के साथ भेजा

मुरादाबाद: मौलवी बोला नहीं होने दूंगा 'लव जिहाद'...दुल्हन के हाथ पर 'ओम' गुदा देख निकाह पढ़ाने से इन्कार

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। युवती के हाथ पर ओम गुदा देख मौलाना ने निकाह कराने से इन्कार कर दिया। मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। जांच में दोनों की पूर्व में कोर्ट मैरिज होने की जानकारी पर पुलिस ने युवती को युवक के साथ भेज दिया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। बताया जाता है कि गांव का युवक बेंगलुरु में मजदूरी करने गया था। इस दौरान हिंदू युवती से प्रेम संबंध हो गए। वहीं पर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। युवक दो दिन पूर्व युवती को साथ लेकर गांव पहुंचा। परिवार के लोगों ने रविवार को युवक का युवती के साथ निकाह कराने के लिए मौलाना को बुला लिया। मौलाना की नजर युवती के हाथ पर गुदे ओम पर पड़ी। मौलाना ने लव जिहाद का मामला बताते हुए निकाह कराने से इनकार कर दिया। इस पर युवक के परिजन भी सकते में आ गए।
 
कुछ ही देर में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को मामले की जानकारी होने पर इसकी सूचना रानी नांगल पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि युवती और युवक बालिग हैं। युवती हिंदू समुदाय से है। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे और कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। पूछताछ के बाद युवती को युवक के साथ भेज दिया गया।

ताजा समाचार

बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी
कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा