मुरादाबाद : 23 फरार अपराधियों की सूची में फहीम एटीएम टॉप पर

मुरादाबाद : 23 फरार अपराधियों की सूची में फहीम एटीएम टॉप पर

मुरादाबाद। बिजनौर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हुए फहीम एटीएम पुलिस के इनामी अपराधियों की सूची में टाप पर है। 23 फरार आरोपियों में फहीम एटीएम इकलौता ऐसा अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस व्याकुलता से उसकी तलाश कर रही है। फहीम का आपराधिक इतिहास व …

मुरादाबाद। बिजनौर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हुए फहीम एटीएम पुलिस के इनामी अपराधियों की सूची में टाप पर है। 23 फरार आरोपियों में फहीम एटीएम इकलौता ऐसा अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस व्याकुलता से उसकी तलाश कर रही है। फहीम का आपराधिक इतिहास व उसकी कारगुजारियां संकेत दे रही हैं कि यदि वह लंबे समय तक कानून की पकड़ से दूर रहा तो इनाम की राशि और बढ़ सकती है। फरार अपराधियों की इस सूची में नया नाम फहीम एटीएम का शामिल हुआ है।

फहीम के अलावा फरार अपराधियों की सूची में सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोहागढ़ का रहने वाला विशाल रस्तोगी भी शामिल है। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम है। चंदौसी निवासी विनोद शर्मा की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 2500 रुपये का इनाम रखा है। छजलैट के खेलडा पट्टी गांव निवासी राजेश उर्फ खचेड़ू व कांठ के उमरी कलां निवासी शकील की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम है। अमरोहा के नौगावां सादात निवासी नासिर उर्फ राकेश की गिरफ्तारी पर मुरादाबाद पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम रखा है। द

स हजार रुपये के इनामी अन्य बदमाशों में जीतू निवासी किसरौल नागफनी, सुरेंद्र कुमार शर्मा निवासी अलीगढ़, इरफान उर्फ पुरबिया निवासी भोजपुर, साबिर निवासी कांठ, कय्यूम उर्फ गांधी निवासी निवासी ग्राम पट्टी वाला थाना कांठ व कटघर की राधा यादव शामिल हैं। 15 हजार रुपये के दो इनामी अभियुक्तों में मनोज सक्सेना व गौरव सक्सेना निवासीगण बिलारी का नाम है। 20 हजार रुपये के इनामी बदमाशों की सूची में तीन नाम दर्ज हैं। पहला नाम इमरान निवासी मुंडाली मेरठ का है।

जबकि दिल्ली निवासी रामनरेश शर्मा व पंकज कुमार दीक्षित पर भी 20-20 हजार रुपये का इनाम है। 25 हजार रुपये का इनाम कुल पांच बदमाशों की गिरफ्तारी पर है। इनमें अनवर उर्फ तन्नू उर्फ तनवीर, फैसल, शूबी, कैफ व साईमा पत्नी अनवर उर्फ तन्नू उर्फ तनवीर निवासी पक्का बाग, गलशहीद का नाम शामिल है। एक ही परिवार के पांच लोगों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने सवा लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुख्यात फहीम एटीएम के चक्रव्यूह में चकरघिन्नी बनी पुलिस