मुरादाबाद : रानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताने पर आक्रोश, एसटी हसन की गिरफ्तारी की मांग
पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सोमवार को मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही उनके द्वारा माता पद्मावती का अपमान किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई।
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के महानगर उपाध्यक्ष दीप खुराना ने कहा कि भारत हिंदू संस्कृति व परंपराओं का देश है। जिसकी स्थापना यहां के महापुरुषों ओर वीरांगनाओं ने अपना बलिदान देकर की है। हम आज भी उन सभी के ऋणी है, जिन्होंने अपना और परिवार का बलिदान तो स्वीकार किया, लेकिन देश, धर्म और संस्कृति पर आंच नहीं आने दी। आज कुछ जिहादी मानसिकता के लोग इन महापुरुषों व वीरांगनाओं के बलिदान को अफवाह बता कर उनका अपमान कर रहे हैं।
ताजा मामला मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन का है। जिन्होंने अपने एक वक्तव्य में महारानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताया। यह हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बयान है। ऐसे समाज इतिहास विरोधी व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन पर हिंदू समाज की भावना व भारतीय संस्कृति व इतिहास का उपहास उड़ाने के लिए कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाए।
साथ ही उन पर राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए, उनके आजीवन चुनाव न लड़ने और पूर्व सांसद के नाते मिली सुविधाओं पर पाबंदी लगाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में इशांक भारद्वाज, सुरेश कुमार गुप्ता, रवि, जतिन कुमार प्रजापति, कैलाश प्रजापति, मनोज कुमार, अजय सैनी व आकाश सैनी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें ; मुरादाबाद : शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, बोलीं-दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए