मुरादाबाद : डीआरएम ने हिंदी राष्ट्रभाषा पखवाड़े में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

मुरादाबाद,अमृत विचार। शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय स्थित सभागार में हिंदी राजभाषा पखवाड़े के समापन समारोह कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। रेलवे में 16 सितंबर से हिंदी राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए अनेक कार्यक्रम तथा अनेक प्रतियोगितायें मंडल के हिंदी …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय स्थित सभागार में हिंदी राजभाषा पखवाड़े के समापन समारोह कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। रेलवे में 16 सितंबर से हिंदी राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए अनेक कार्यक्रम तथा अनेक प्रतियोगितायें मंडल के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित की गई।

शुक्रवार को पखवाड़े के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक अजय नन्दन द्वारा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I मंडल के शाखा अधिकारियों एवं समिति अध्यक्षों तथा राजभाषा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए नामित 37 रेल कर्मियों को डीआरएम द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ-साथ हिंदी राजभाषा पखवाड़ा -2022 के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले कुल 15 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने विजेताओं तथा पुरस्कार एवं सम्मान पाने वाले विभागों एवं कर्मचारियों के लिए तालियों के साथ प्रसन्नता व्यक्त की। मंडल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने सभा में उपस्थित सभी से हिंदी राजभाषा को अधिक से अधिक नित्य सरकारी कामकाज में प्रयोग पर बल दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन राकेश सिंह व मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी, हिंदी राजभाषा अधिकारी पुनीत सिंह तथा मंडल के अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में हिन्दी राजभाषा अधिकारी पुनीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया।

ये भी पढ़ें : …जब तेज धड़के आपका हृदय तो न आइए जिला अस्पताल