मुरादाबाद : डीएम ने छात्रा से पढ़वाया पाठ, परखा ज्ञान

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन की छात्रा से ब्लैकबोर्ड पर लिखे वाराणसी की यात्रा का पाठ पढ़वाया। छात्रा की हिचकिचाहट पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को और बेहतर तरीके से पढ़ाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा शैक्षणिक गुणवत्ता …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र के द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कक्षा तीन की छात्रा से ब्लैकबोर्ड पर लिखे वाराणसी की यात्रा का पाठ पढ़वाया। छात्रा की हिचकिचाहट पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को और बेहतर तरीके से पढ़ाने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है, इस पर गंभीरता दिखाना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का नियमित निरीक्षण कराकर छात्रों और शिक्षकों की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

‘बीएलओ ईमानदारी से निभाएं चुनाव से जुड़े कार्य की जिम्मेदारी’
इधर, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत भवन सभागार में बीएलओ की ड्यूटी के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बूल लेवल अधिकारियों से कहा कि वह मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और नाम, पते आदि का परिवर्तन सही से करें। बूथों पर आने वाले मतदाताओं को फार्म उपलब्ध कराकर उसे भरने में औपचारिकता पूरी कराने की जानकारी दें, जिससे उसमें कोई त्रुटि न रह जाए। शिक्षकों से कहा कि वह शिक्षण कार्य के साथ मतदाता सूची तैयार कराने की जिम्मेदारी भी निभाएं। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की जिम्मेदारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह से शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी के काम में शिथिलता न बरतना सुनिश्चित कराने के लिए कहा। जो भी मनमानी करेगा उसके खिलाफ कारवाई होगी। बैठक में उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीआरएम ने हिंदी राष्ट्रभाषा पखवाड़े में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित