मुरादाबाद : महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में शनिवार को कांग्रेस की जिला कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। कांग्रेसियों ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से महंगाई आसमान छू …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में शनिवार को कांग्रेस की जिला कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।

कांग्रेसियों ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब से महंगाई आसमान छू रही है। भाजपा की सरकार में गरीब जनता का रहना बेहाल हो गया है। भाजपा की सरकार में बेरोजगारी का बोलबाला है। इतना ही नहीं बेरोजगारी से परेशान लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। किसानों को उनका बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से मांग उठाई है कि तत्काल प्रभाव से महंगाई पर अंकुश लगाया जाए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जला