लौट रही है ‘मोंजोलिका’, भूल भुलैया 2 में विद्या बालन निभाएंगी अपना ये हिट किरदार!

लौट रही है ‘मोंजोलिका’, भूल भुलैया 2 में विद्या बालन निभाएंगी अपना ये हिट किरदार!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में काम करती नजर आयेंगी। बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू को लेकर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल ‘भूल भुलैया 2’ बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी नजर आयेंगी। विद्या ने फिल्म ‘भूल भुलैया’ …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में काम करती नजर आयेंगी। बॉलीवुड निर्देशक अनीस बज्मी, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू को लेकर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल ‘भूल भुलैया 2’ बना रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी नजर आयेंगी। विद्या ने फिल्म ‘भूल भुलैया’ में मोंजोलिका का किरदार निभाया था जो उनका सबसे पसंदीदा किरदार है। विद्या ‘भूल भुलैया-2’ में भी मोंजुलिका के किरदार में दिखाई देंगी। अनीस बज्मी ने किया है।

पढ़ें: अगले हफ्ते से ‘कैथी’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे अजय देवगन

‘भूल भुलैया-2’ 2007 में आई भूल भुलैया का सिक्वेल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आएंगी। विद्या फिर से आमी जे तोमर पर नाचती हुई दिखाई देंगी या फिर फिल्म के क्लामैक्स में नजर आएंगी।

अमेरिका में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में करेंगे। स्क्रीनिंग खासतौर पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के लिए होगी। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म को टॉम हैंक्स को दिखाना चाहते हैं। आमिर चाहते हैं कि टॉम उनकी यह फिल्म देखें और अपना रिएक्शन दें। माना जा रहा है कि यह स्क्रीनिंग फिल्म के रिलीज के आस-पास हो सकती है। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…