हरदोई में समग्र शिक्षा अभियान के तहत मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन
हरदोई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नगरीय संसाधन केंद्र पर शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कैंप का आयोजन डीसी (समेकित शिक्षा) आशा वर्मा ने किया। डॉ अजय …
हरदोई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत नगरीय संसाधन केंद्र पर शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कैंप का आयोजन डीसी (समेकित शिक्षा) आशा वर्मा ने किया।
डॉ अजय कुमार, डॉ जेएन तिवारी, डॉ अनिल कुमार और डॉ देशदीपक ने शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों परीक्षण किया। इसके अलावा बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं, यूडीआईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया।
पढ़ें: आजादी के बाद भाजपा ने की सबसे अधिक किसानों की अनदेखी : राकेश वर्मा
जिन बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किए गए, उन्हें 20 दिन बाद डाउनलोड कराने के बाद प्रमाण पत्र मिल जाएगा। कैम्प में सर्वेंद्र कुमार बाजपेई, रामाशीष गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र प्रताप मिश्र, शब्बन खां, क्षमा मिश्रा, प्रबल प्रताप सिंह, रोली शुक्ला, चन्द्र किशोर शुक्ल, महावीर प्रसाद पाल, संजय कुमार मिश्र व ज्योत्सना त्रिवेदी मौजूद रहीं।
हरदोई: नौनिहालों पर संकट, विद्यालय से गुजरी हाईटेंशन लाइन नहीं हटवा सके अधिकारी
पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के स्लोगन को लेकर सरकार परिषदीय विद्यालयों की दशा दिशा बदलने के लिए सतत प्रयासरत है। परिषदीय विद्यालय से हमारे नौनिहालों की नींव रखी जाती है। सरकार की पहली प्राथमिकता हैं कि परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर हो, कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों में क्रांतिकारी कार्य कराया जा रहा है। परंतु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते नौनिहालों को प्राथमिक विद्यालय खेरवा विकास खंड बेहन्दर में हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को विवश है। नौनिहालों का जीवन हमेशा खतरे में है। कई बार तार टूटने की घटना घट चुकी है, कई बार स्पार्किंग से नौनिहाल घायल हो चुके हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….