मथुरा: दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 44 फोन बरामद

मथुरा: दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 44 फोन बरामद

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। मोबाइल गैलरी की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44 फोन बरामद कर लिए हैं, जबकि फरार दो अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। ये भी …

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। मोबाइल गैलरी की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी करने वाले शातिर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44 फोन बरामद कर लिए हैं, जबकि फरार दो अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: आखिरकार ठीक हो गई टैंक चौराहे की ट्रैफिक लाइट, लोगों ने ली राहत की सांस

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 27/28 की रात बदमाशों ने पत्थरपुरा स्थित गजानंद मोबाइल गैलरी में बड़े ही शातिराना अंदाज में गैस कटर से शटर काटकर करीब पच्चीस लाख रुपए के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। दुकान मालिक सचिन कसेरा ने 94 फोन चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी की बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने दुकान एवं आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को काम पर लगा दिया।

चोरी की वारदात के बाद करीब पंद्रह दिन की पुलिस की कड़ी मशक्कत आखिकार रंग लाई। वृंदावन पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से पप्पू उर्फ पवन पुत्र सोहन सिंह निवासी पंजाबी नंगला थाना गोवर्धन, अजय राघव पुत्र गोपाल राघव निवासी जहांगीरपुर थाना मांट को वृंदावन स्थित पानीगांव तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में शातिरों के कब्जे से 44 फोन बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार आरोपी पवन के कब्जे से 30 तथा अजय राघव के कब्जे से 14 मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में उन्होंने साथियों के नाम रवि उर्फ बिहारी पुत्र पप्पू यादव निवासी भूसी सिबान महुवाल महल दरौन्दा (बिहार) व सिंटू उर्फ पवन निवासी हाथरस बताया। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए मोबाइल चोर शातिर किस्म के बदमाश हैं। इनके खिलाफ नोएडा एवं हाथरस में विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकद्मे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: भतीजे का जन्मदिन मनाकर लौटे दंपत्ति की दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम