UP: ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली गुल, अंधेरे में खोजने पड़े जूते, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित

अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र, मांगा स्पष्टीकरण

UP: ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली गुल, अंधेरे में खोजने पड़े जूते, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित

लखनऊ/मऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को बुधवार शाम को अपने गृह नगर मऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिजली कटौती के कारण अंधेरे में एक सभा को संबोधित करना पड़ा। इस घटना के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आए हैं। इसके बाद बिजली विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनमें से दो को निलंबित कर दिया गया है।

शर्मा राज्य सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय विकास महोत्सव में भाग लेने मऊ पहुंचे थे। बुधवार की शाम को स्थानीय निवासियों ने उन्हें हनुमान घाट पर आयोजित सम्मान समारोह में आमंत्रित किया था। हालांकि, राज्य में बिजली आपूर्ति मंत्री का प्रभार संभालने के बावजूद शर्मा को अपने ही शहर के बीचों-बीच बिजली के बिना भाषण देना पड़ा। शहर के सबसे महत्वपूर्ण इलाकों में से एक बांध रोड पर घंटों बिजली गुल रही। बिजली विभाग के अधिकारी भी नदारद थी। 

कार्यक्रम के बाद वहां से जाते वक्त उन्हें अपने मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में अपने जूते ढूंढने पड़े। घटना के कथित वीडियो ऑनलाइन साझा किए जा रहे हैं। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी असंतोष फैल गया है। उनमें से कुछ ने आरोप लगाया है कि स्थानीय अधिकारियों ने जानबूझकर मंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। 

कई पार्टी सदस्यों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अफरातफरी के बावजूद, शर्मा की शांत और संयमित प्रतिक्रिया सबसे अलग थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि अंधेरे में सभा को संबोधित करने और मोबाइल के टॉर्च के साथ धैर्यपूर्वक अपनी चप्पल खोजना उनकी सादगी और विनम्रता को जाहिर करता है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस घटना के बाद राज्य सरकार ने बिजली विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। अधीक्षण अभियंता संजय वैश्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है जबकि अधिशासी अभियंता भुवनराज सिंह को आरोप पत्र दिया गया है।

इसके अलावा उप-मंडलीय अधिकारी प्रकाश सिंह और कनिष्ठ अभियंता ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है। बिजली विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि जांच जारी रहने पर जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सकती है।  

 भी पढ़ें- हिरासत में रहकर संसद सत्र में शामिल होंगे इंजीनियर राशिद, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अनुमति

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को