समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार। एसटीएफ की टीम ने समीक्षा अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य जयसिंह को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। 11 फरवरी 2024 को उप्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत मिलने पर शासन द्वारा उक्त परीक्षा को निरस्त करते हुए प्रश्नपत्र लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंपा था।

एसटीएफ के अनुसार पूछताछ पर जय सिंह ने बताया कि मैंने समीक्षा अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा का फॉर्म भरा था। इसी दौरान बीएचयू कैंपस के मधुबन पार्क में सुभाष प्रकाश नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरा कई अधिकारियों से संपर्क है। मैं और मेरे साथी परीक्षाओं का पेपर आउट करते हैं। सुभाष प्रकाश ने अपना मोबाइल नंबर दिया था, जिससे मेरी व्हाट्सएप से बात होने लगी। उसके पश्चात उसने मुझे विवेक उपाध्याय का मोबाइल नंबर दिया जिसने मुझे भोपाल आने को कहा।

उन लोगों के कहने पर 7 फरवरी 2024 को ट्रेन से अगले दिन सुबह 8 बजे भोपाल पहुंचा। जहां से इन लोगों ने मुझे होटल कमल पैलेस आनंद नगर भोपाल में रूकवाया। अगले दिन दोपहर को सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय आदि तीन-चार लोग पेपर लेकर पहुंचे थे। पेपर में समीक्षा अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा का सामान्य अध्ययन और हिंदी के प्रश्न थे। उन लोगों ने प्रश्न पत्र को गूगल के माध्यम से हल करवाया था एवं हम सभी लोगों को प्रश्न उत्तर पढ़ने को दिया था।

शाम को हम सभी लोगों से प्रश्न उत्तर आदि वापस ले लिये थे एवं वापस जाकर परीक्षा देने को कहा गया था। 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी , सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की परीक्षा दी थी जिसमें वही प्रश्न आये थे जो कि सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय व उसके साथियों ने भोपाल के होटल में दिये थे। इसके लिये सुभाष प्रकाश से 12 से 15 लाख रूपये में सौदा हुआ था। एसटीएफ सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें:-राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर सपा: अखिलेश यादव, कहा- किसी भी समाज का अपमान नहीं कर सकती समाजवादी पार्टी