संभल : ईद की सिवई खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी

सीओ अनुज चौधरी बोले, हम नेतागिरी नहीं कर रहे हैं और न ही कोई इरादा है

संभल : ईद की सिवई खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी

संभल, अमृत विचार: जुम्मा साल में 52 बार आता है जबकि होली एक बार आती है,होली से पहले अपने इस बयान को लेकर चर्चा में आये संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने अब ईद से पहले फिर ऐसा बयान दिया जो कुछ ही घंटे में देश भर में वायरल हो गया। सीओ अनुज चौधरी ने बुधवार को पीस कमेटी की बैठक में कहा कि आप अगर ईद की सिवई खिलाना चाहते हैं तो आपको होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।

इसके साथ ही अपने पुराने बयान को लेकर कहा कि मैंने ऐसा क्या गलत कहा था। गलत था तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर मुझे सजा करवाते। मैंने उस समय भी दोनों चीजे दोनों धर्म के लिए बराबर बोली थीं। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि हम नेतागिरी नहीं कर रहे हैं और न ही नेतागिरी का हमारा कोई इरादा है। सीओ अनुज चौधरी ने आगे कहा कि हम प्रशासनिक सेवा में हैं और हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी ढंग से निभाएं। कोई भी अधिकारी नहीं चाहेगा कि कोई बवाल हो या कोई दिक्कत हो। यदि हम निष्पक्षता से काम करते हैं तो उसमें कोई राजनीति नहीं की जाए, क्योंकि हम राजनीति से बिल्कुल परे व्यक्ति हैं। मारा यही उद्देश्य रहता है कि हमेशा हम जहां रहें वहां इस तरह की कोई शांति भंग व्यवस्था न हो। आप सब विश्वास के साथ रहें, किसी के साथ कुछ ऐसा नहीं होगा हर आदमी को अपना-अपना अधिकार है। लोग छोटी-छोटी चीजों को तूल देते हैं और मुद्दा बनाते हैं। हो सकता है उनको उसका फायदा मिलता हो पर हमें उसका कोई फायदा नहीं है। संभल हिंसा को लेकर हो रही कार्रवाई पर कहा कि यदि आप आरोप प्रत्यारोप करते हैं तो देखिए दंगे में कितने लोग थे एक भी आदमी बिना एविडेंस के गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। लेकिन जब एक पक्ष खाता है और दूसरा पक्ष नहीं खाता है तो यहां गड़बड़ हो जाती है और भाईचारा खत्म हो जाता है।