प्रतापगढ़: धारदार हथियार से रायबरेली के वृद्ध की हत्या, परिवार में कोहराम

कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के झोंकवारा में बुधवार देर शाम रायबरेली से बेटे की ससुराल में आए वृद्ध पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।
रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली के गौतमन का पुरवा गांव के निवासी 60 वर्षीय बृजेश सिंह बुधवार की शाम अपने बेटे की ससुराल झोंकवारा, नवाबगंज भतीजे अनुराग के साथ आए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे वह बुलेट से अपने भतीजे के साथ वापस घर जा रहे थे। गांव के बाहर सड़क पर पहुंचते ही वहां बैठे कुछ लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बृजेश सिंह के गले व शरीर में कई जगह घाव हो गया। बीच-बचाव में साथ रहा भतीजा भी घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे रिश्तेदार घायलों को सीएचसी ऊंचाहार ले गए, जहां से उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां के चिकित्सकों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। एसओ नवाबगंज धीरेंद्र ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: बेकाबू डंपर की टक्कर से घायल अधिवक्ता समेत तीन की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच