मथुरा: बैठक में बोले डीएम- कड़ी परैवी करें ताकि अपराधियों को मिले सजा

मथुरा: बैठक में बोले डीएम- कड़ी परैवी करें ताकि अपराधियों को मिले सजा

अमृत विचार, मथुरा। मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आधा दर्जन से अधिक बैठक हुई। इसमें राजस्व, पर्यावरण, गंगा स्वच्छ, समिति, संचारी रोग नियंत्रण की बैठक अहम रही। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक में कहा कि अदालत में वह अपना पक्ष मजबूती के साथ …

अमृत विचार, मथुरा। मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आधा दर्जन से अधिक बैठक हुई। इसमें राजस्व, पर्यावरण, गंगा स्वच्छ, समिति, संचारी रोग नियंत्रण की बैठक अहम रही।

जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक में कहा कि अदालत में वह अपना पक्ष मजबूती के साथ रखे। ताकि अपराधी को सजा मिल सके। महिलाओं के साथ अपराध करने वाले लोगों की पैरवी में कतई ढिलाई न बरती जाए। यदि पैरवी कमजोर हुई तो अपराधी को इसका लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, एएनएम, आँगनबाड़ी, प्रधान, अध्यापकों और पार्षद सहित सभी का इस अभियान के प्रति संवेदीकरण व प्रशिक्षण कराया जाए। टीम भावनके साथ कार्य करेंगे और घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगें। संचारी रोग बैठक में उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर पर्याप्त साफ सफाई, झाड़ियों की कटिंग, फॉगिंग कराने के निर्देशदिए। जिससे समय रहते संक्रमण को रोका जा सकें। डेंगू के मरीजों को लगातार इलाज देते रहे और डेंगू से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते रहे।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूक करने, जागरूकता रैली निकालने, पम्प्लेट बटवाने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को तालाबों में बी.टी.आई का छिड़काव, नालियों की सफाई, नालियों में टेमीफोस डलवाने, झाड़ियों की कटिंग करवाने, तालाबों में गमबूजिया मछली का प्रयोग करने निर्देश दिए साथ इस कार्य में ग्राम प्रधानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को कहा।

नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अपने क्षेत्रों में मुख्य नालों की सफाई बरसात से पहले करवाने और नालों की सफाई से निकले कूड़े को सही ढंग से डिस्पोजल कराने की सख्त हिदायत दी।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव मिश्र, डॉ0 भूदेव सिंह, डॉ0 आलोक कुमार, डॉ0 मुनीष पौरुष, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।