फतेहपुर में प्रधान पुत्र की गोली मारकर की हत्या; पुलिस से हत्यारोपी की हुई मुठभेड़...गिरफ्तार

फतेहपुर में प्रधान पुत्र की गोली मारकर की हत्या; पुलिस से हत्यारोपी की हुई मुठभेड़...गिरफ्तार

फतेहपुर, अमृत विचार। खखरेडू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में पिछले दिनों ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई थी। हत्या के बाद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। लगातार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान प्रधान पुत्र के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।

खखरेडू थानाक्षेत्र के हरिचंदपुर मोड़ के समीप देर रात इंटेलिजेंट विंग एसओजी व खखरेरू पुलिस की संयुक्त टीमें चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को प्रधान पुत्र के हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी रामू पासवान के आने की सूचना प्राप्त हुई।

IMG-20250304-WA0008

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूर भागने के बाद आरोपी एक बाग में घुस गया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी रामू पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई।

IMG-20250304-WA0007

गोली लगते ही आरोपी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी खखरेरू मे भर्ती कराया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा कारतूस व नगदी बरामद हुई हैं।

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों आरोपी ने प्रधान पुत्र की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। देर रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

ताजा समाचार

Holi 2025: कानपुर में होलिका में महाकुंभ की झांकी, लकड़ी की जगह गो-काष्ट; लाटूश रोड नुक्कड़ कमेटी में महाकुंभ का नजारा दिखाया
UP Police Results: होली से पहले यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा, रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय छात्रा के लापता होने के मामले में एक व्यक्ति जांच के दायरे में 
Amethi News : विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां,हास्य और ओज की सजी महफिल
Holi 2025 :सांसो से जुडी बीमारी तो हो जाये सावधान, रंग-गुलाल बढ़ा देगा एलर्जी का खतरा
रोहित शर्मा को संन्यास लेने की जरूरत नहीं, सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होंगे : एबी डिविलियर्स