लखनऊ : नलकूप विभाग के जूनियर इंजीनियर ने पत्नी और बेटी के साथ की आत्महत्या…आखिर क्यों उठाया इतना बढ़ा कदम

लखनऊ : नलकूप विभाग के जूनियर इंजीनियर ने पत्नी और बेटी के साथ की आत्महत्या…आखिर क्यों उठाया इतना बढ़ा कदम

लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब नलकूप विभाग के जूनियर इंजीनियर ने पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। इन तीनों की मौत की सूचना पुलिस कंट्रोल पर मिला तो महकमें में हड़कम्प मच गया। बता दें कि पुलिस ने घर से एक …

लखनऊ । राजधानी के जानकीपुरम क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब नलकूप विभाग के जूनियर इंजीनियर ने पत्नी और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। इन तीनों की मौत की सूचना पुलिस कंट्रोल पर मिला तो महकमें में हड़कम्प मच गया। बता दें कि पुलिस ने घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इस नोट में जूनियर इंजीनियर ने किसी शख्स से लगातार धमकी दिए जाने का ज्रिक किया है। उनका एक बेटा भी है जो बेंगलुरू में एक स्पोर्ट इवेंट में भाग लेने के लिए बेंगलुरु गया हुआ है। इंवेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि जेई ने एक करोड़ रुपये की विवादित जमीन खरीदी थी। उस जमीन को लेकर जेई व उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रहीं थीं।

बता दें, कि मूलरूप से सुल्तानपुर जनपद निवासी शैलेंद्र कुमार कुमार नलकूप विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह पत्नी गीता, बेटी प्राची और बेटे के संग जानकीपुरम क्षेत्र में रहते थे। बुधवार की सुबह जूनियर इंजीनियर ने पत्नी और बेटी के संग जहरीला पदार्थ खा लिया। जब यह जानकारी पड़ोसियों को हुई तो फौरन पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई व उनके परिवारिक सदस्यों को बाहर निकाला और फौरन ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। कुछ घंटे बाद डॉक्टरों ने जेई शैलेंद्र कुमार व उसकी बेटी प्राची को मृत घोषित कर दिया। मगर जेई की पत्नी जिंदगी और मौत दरमियान संघर्ष कर रही थीं। तभी गीता की सांसे थम गई और कुछ देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

बता दें कि शुरूआती दौर में पुलिस इस घटना को आर्थिक तंगी के बिंदुओं से जोड़ रही थी लेकिन सुसाइड नोट के हाथ लगते ही गुत्थी सुलझने लगी। बता दें कि सुसाइड नोट ने जेई ने ज्रिक करते हुए कहा था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है। हालांकि, जेई के परिवार को क्यों धमकाया जा रहा था। इसकी तफ्तीश में पुलिस जुट चुकी है। इस घटना का अनावरण करने के लिए फॉरेंसिक टीम भी जांच करने में जुटी है।

बता दें कि पुलिस ने जब गहनता से तफ्तीश की पाया गया कि जेई व उसके परिवार को तीन लोगों से खतरा था। हाल ही में जेई ने करीब एक करोड़ रूपये की जमीन खरीदी थी, बाद में पता चला कि जो जमीन खरीदी है। वह विवादित है। जेई अपने रकम वापस मांगने लगे तो जालसाज रकम के बदलते उन्हें व उनके परिवार को धमकी देने लगे। जिससे पूरा परिवार डर-सहमा था। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट और उसमे लिखे नाम उजागर नहीं किए हैं। वहीं जेई के रिश्तेदारों ने बताया कि उनका एक बेटा है। वह स्पोर्ट इवेंट में भाग लेने के लिए बेंगलुरू गया हुआ था। पुलिस ने उससे संपर्क पर घटना की जानकारी दी है। वहीं पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल बेटे के आने के बाद ही कहानी स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें:-  पीलीभीत: प्रेम-प्रसंग के चलते मौसेरे भाई-बहन ने खाया जहर, हालत गंभीर