लखनऊ : बिजली का बिल नहीं हुआ अपडेट तो काटना पड़ेगा कनेक्शन, साइबर ठग ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को ठगा

लखनऊ : बिजली का बिल नहीं हुआ अपडेट तो काटना पड़ेगा कनेक्शन, साइबर ठग ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को ठगा

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक साइबर ठग ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को बिजली का बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। ठग ने उनके खाते से 12 हजार की रकम पार कर …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक साइबर ठग ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को बिजली का बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है। ठग ने उनके खाते से 12 हजार की रकम पार कर दी।

रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में शिकायत देते हुए साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच रिपोर्ट को साइबर सेल यूनिट में भेज दी है।

दरअसल, चिनहट थानाक्षेत्र के अशरफ नगर निवासी प्रमोद कुमार अवस्थी मत्स्य विभाग (मछली पालन विभाग) के अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग ने बैंक खाते से बिजली कर्मचारी बनकर 12 हजार की रकम उड़ा ली है। जिसके बाद उन्होंने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पीड़ित ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की आशियाना शाखा में उनका सेविंग अकाउंट है। बीते शुक्रवार को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने स्वयं को यूपीपीसीएल कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका दो महीने का बिजली का बिल जमा नहीं हैं। इस पर पीड़ित ने बताया कि बिल तो पूरा जमा है।

जिसके बाद जालसाज ने बात बदलते हुए कहा कि बिल अपडेट नहीं है, अपडेट करवाना पड़ेगा नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। झांसे में आकर प्रमोद ने अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी दे दी। कुछ ही देर में उनके पीएनबी बैंक खाते से करीब 12 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई।

इस सम्बन्ध में चिनहट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट की धारा मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल यूनिट को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़े- लखनऊ: साइबर ठग ने बिजली का बिल अपडेट करने का दिया झांसा, खाते से उड़ाए हजारों रुपये