Lok Sabha Election 2024: कानपुर पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- पहले कब्रिस्तान कि बाउंड्री के लिए पैसा बांटती थी सरकारें

आर्य नगर विधानसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में सरसैया घाट पहुंचे मंत्री सुरेश

Lok Sabha Election 2024: कानपुर पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- पहले कब्रिस्तान कि बाउंड्री के लिए पैसा बांटती थी सरकारें

कानपुर, अमृत विचार। आर्य नगर विधानसभा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शहर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में उनके नेता धर्म के नाम पर भ्रम फैलाने का काम करते थे। 2017 से पहले की सरकारों में कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिए पैसा दिया जाता था, लेकिन शमशान के बाउंड्री के लिए नेता पैसा देने को बार-बार सोचते थे। भाजपा सरकार में कोई भी योजना हो किसी से भी भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता फाइटर जेट विमान चलाने वाला है।

भाजपा कानपुर लोकसभा के अंतर्गत शुक्रवार क़ो आर्य नगर विधानसभा का बूथ अध्यक्षों का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन गोकुलधाम धर्मशाला सरसैया घाट में शाम छह बजे हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बूथ अध्यक्ष हमारी सबसे मजबूत कड़ी है। हमारी पूरी पार्टी बूथ अध्यक्ष और त्रिदेव पर आधारित है।

बूथ नंबर 50, 100, 153, 165, 95 और बूथ नंबर 250 के बूथ अध्यक्षों से संवाद करते हुए उन्होंने पूछा कि आप लोग अपने-अपने बूथों मे सभी मिलते रहे। लाभार्थी संपर्क अभियान के बारे में पर्ची वितरण के बारे में भी सभी कार्यों की जानकारी ली। सभी बूथ अध्यक्षों को अपने-अपने बूथों पर निकालकर एक-एक घर की कुंडी खटखटाना है। भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करनी है।

जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि भाजपा का यहां बैठा एक-एक कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष हमारा त्रिदेव है। हमारा सभी जगह मोर्चा लेने वाला कार्यकर्ता है। इस विधानसभा में 293 बूथ है 46 शक्ति केंद्र हैं 17 वार्ड है सभी पन्ना प्रमुख बन चुके हैं और कार्य कर रहे हैं। इसदौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार, लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी, विधायक अरुण पाठक, रमाकांत त्रिपाठी, मणिकांत जैन, प्रमोद त्रिपाठी, पूनम कपूर, विनोद शुक्ला, राकेश गुप्ता, अनुराग शर्मा, धर्म प्रकाश गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा, वैभव खंडेलवाल, रमाशंकर अग्रहरि, योगेश पांडे रहे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: Kanpur में BJP नेताओं का लगेगा जमावड़ा...आज मिनाक्षी लेखी तो कल अमित शाह देंगें चुनावी मंत्र