बदायूं: वन विभाग रोड पर खुदाई कर डाला गया पाइप, नाली की बंद

चल रही जेसीबी, पाइप डाल कर तुरंत नाली बंद करने के निर्देश

बदायूं: वन विभाग रोड पर खुदाई कर डाला गया पाइप, नाली की बंद

बदायूं, अमृत विचार। जिला प्रशासन की सख्ती काम आ रही है। वन विभाग रोड पर पाइप डालने के बाद नाली को बंद कर दिया गया। जिससे लोगों के आवागमन में दिक्कत न हो। शनिवार को आगे की खुदाई की गई।

शहर की तंग गलियों से निकल कर अब शहर के बाहरी इलाकों में खुदाई कर पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को वन विभाग वाले रोड की खुदाई की गई और देर रात पाइप डालने के बाद नाली को बंद कर दिया गया। जेसीबी से शनिवार को भी खुदाई जारी रही। शहर में घर घर जल पहुंचाने के लिए मार्च में काम शुरू किया गया है। शहर के अंदर गलियों में पाइप लाइन डाली जा चुकी है। दो दिन से बाहरी इलाकों में पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: सोनीपत में सड़क हादसे में उघैती के दो भाइयों की मौत