लखनऊ: साइबर ठग ने बिजली का बिल अपडेट करने का दिया झांसा, खाते से उड़ाए हजारों रुपये

लखनऊ: साइबर ठग ने बिजली का बिल अपडेट करने का दिया झांसा, खाते से उड़ाए हजारों रुपये

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली में एक युवक ने साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि जालसाजों ने बिजली के बिल को अपडेट करने के नाम पर उसे लिंक भेजा। फिर उसके खाते से 30 हजार की रकम पार कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आईटीएक्ट …

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली में एक युवक ने साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि जालसाजों ने बिजली के बिल को अपडेट करने के नाम पर उसे लिंक भेजा। फिर उसके खाते से 30 हजार की रकम पार कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल यूनिट को जांच सौंप दी है।

कृष्णानगर थानाक्षेत्र के शिवम नगर निवासी राजनारायण पाठक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की राजाजीपुरम शाखा में बचत खाता है। पीड़ित ने बताया कि बीते 16 जून की शाम करीब छह बजे एक अंजान नंबर से उसके पास मैसेज आया। जिसमें यह लिखा था कि आपके बिजली के बिल का भुगतान नहीं हुआ है। अगर समय पर भुगतान नहीं किया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित ने उस नम्बर पर कॉल की।

जालसाजों ने ऐसे की ठगी

तब जालसाज ने कॉल पर बताया कि उनके बिजली के बिल का भुगतान हो चुका है लेकिन वह अपडेट नहीं हुआ है। जिस वजह से यह मैसेज आपके पास आया है। बिल अपडेट करने के लिए आपके नंबर पर एक लिंक भेजा जा रहा है। जिसमें दस रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगी। जिसे बता कर बिल को अपडेट किया जाएगा। जालसाज पर भरोसा कर पीड़ित ने भेजे गए लिंक को ओपन कर लिया और जालसाजों को ओटीपी नंबर बता दिया।

जिसके बाद जालसाजों ने पीड़ित के खाते से दो किस्तों में 30 हजार की रकम पार कर दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस सम्बन्ध में कृष्णानगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पुलिस ने आईटीएक्ट की धारा पर में साइबर ठग पर मुकदमा दर्ज किया है। साइबर सेल यूनिट मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें-लखनऊ: साइबर ठग कर रहे राजधानी वासियों को कंगाल, लखनऊ पुलिस के लिये बनी चुनौती