Kanpur Loot: बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक करने निकली रिटायर्ड शिक्षिका से लूटी चेन...वारदात CCTV में कैद
कानपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षिका से चेन लूट ली
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रावतपुर थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकली रिटायर्ड शिक्षिका लूट की शिकार हो गई। बाइक सवार दो बदमाश रिटायर्ड शिक्षिका के गले से चेन लूटकर फरार हो गए। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय रावतपुर पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पूरा मामला रावतपुर थानाक्षेत्र का है। राणा प्रताप नगर निवासी सुषमा त्रिपाठी रिटायर्ड शिक्षिका है। वह रोजाना की तरह शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे से आए। सुषमा जब तक कुछ समझ पाती, इसी दौरान बाइक में बैठे पीछे बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक की रफ्तार कर फरार हो गए। छीना-झपटी में गिरकर वह घायल हो गई।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हो गए। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में कई टीमें बनाई गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कुष्मांडा देवी मंदिर में बने कुएं में गिरी महिला...मौत, परिजन बोले- डिप्रेशन की शिकार थी