लखनऊ: शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बरामद हुई यह चीजें

लखनऊ: शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बरामद हुई यह चीजें

लखनऊ। बिहार के कुख्यात शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स की लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने तीनों के पैर में गोली मारकर जख्मी कर किया। इसके बाद शूटर्स को गिरफ्तार किया। बता दें कि इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया। माना जा रहा है पकड़े गए शूटर्स राजधानी में …

लखनऊ। बिहार के कुख्यात शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स की लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने तीनों के पैर में गोली मारकर जख्मी कर किया। इसके बाद शूटर्स को गिरफ्तार किया। बता दें कि इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया। माना जा रहा है पकड़े गए शूटर्स राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

इस सम्बन्ध में डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, पुलिस को कैंट थानाक्षेत्र के कुंवर जगदीश चौराहे के पास शूटर्स की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम शूटर्स को ट्रेस कर पीछा करने लगी। इसी बीच क्राइम ब्रांच ने कैंट कोतवाली को मामले की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने बाइक सवार शूटर्स की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी।

बता दें यहां भागने के लिए शूटर्स ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और जवाबी फायरिंग में तीनों के पैर में गोली लग गई। पुलिस की गिरफ्त में आए शूटर्स की पहचान काासिफ, फैसल और मुन्ना के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि शूटर्स बिहार राज्य के माफिया शहाबुद्दीन गैंग के सदस्य हैं। राजधानी में हुए गोरख ठाकुर हत्याकांड में इन तीनों की भूमिका बताई गई। फिलहाल जख्मी शूटर्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि 25 जून को कैंट के निलमथा क्षेत्र में रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर उर्फ गोरख ठाकुर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान हत्यारों ने 9एमएम पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस को आशंका थी कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए शूटर्स के पास भी 9एमएम पिस्टल बरामद होगी लेकिन उनके पास से अवैध असलहा बरामद किया गया। वहीं 18 जुलाई को वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड में नामजद कमलेश उर्फ बिट्टू जायसवाल को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

मगर इस हत्याकांड का मास्टरमांइड फिरदौड़ पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काट रहा है। बताया जा रहा है कि फिरदौस ठेकेदार की पहली पत्नी प्रिंयका के साथ नेपाल भाग गया है और वहीं कहीं छिपा है। ठेकेदार की हत्या के बाद दूसरी पत्नी खुशबुन तारा ने कैंट कोतवाली में बिहार के हिस्ट्रीशीटर फिरदौस, कमलेश उर्फ बिट्टू जायसवाल और गोरखठाकुर की पहली पत्नी प्रिंयका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पढ़ें-अयोध्या: नलकूप पर सो रहे किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस