लखनऊ: पीएनबी बैंक के मैनेजर समेत पांच पर 13 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

लखनऊ: पीएनबी बैंक के मैनेजर समेत पांच पर 13 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

लखनऊ। गोमतीनगर कोतवाली अंतर्गत विश्वास खंड-2 निवासी व्यापारी प्रियांक श्रीवास्तव ने पीएनबी बैंक के शाखा मैनेजर तरुण दास समेत पांच लोगों के खिलाफ 13 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। वहीं प्रियांक ने पीएनबी बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी शिकायत की है। गोमती नगर कोतवाली प्रभारी केशव तिवारी ने …

लखनऊ। गोमतीनगर कोतवाली अंतर्गत विश्वास खंड-2 निवासी व्यापारी प्रियांक श्रीवास्तव ने पीएनबी बैंक के शाखा मैनेजर तरुण दास समेत पांच लोगों के खिलाफ 13 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। वहीं प्रियांक ने पीएनबी बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भी शिकायत की है।

गोमती नगर कोतवाली प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में प्रियांक ने बताया है कि पीएनबी बैंक के मैनेजर तरुण दास, पवन सिंह, शम्मी भसीन, हरीश जुनेजा और पुनीत मिश्रा ने जाली दस्तावेज से एमएसएमई अकाउंट खोला था। जिसमें प्रियांक को खाताधारक दिखाया गया था, जबकि प्रियांक ने कभी ऐसा खाता खोला ही नहीं था।

पीड़ित के अनुसार अवैध तरीके से खोले गए खाते में जाली हस्ताक्षर के जरिए करीब 13 करोड़ रुपए का लेनदेन भी दिखाया गया। प्रियांक का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने मिलीभगत कर उनके नाम से खोले गए खाते को एनपीए करार दे दिया था। इसके बाद उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। सच्चाई सामने आने पर प्रियांक ने बैंक अधिकारियों से दस्तावेज मांगे जो उन्हें नहीं दिए गए।

ऑडिट में हुआ खुलासा

प्रियांश ने बताया कि एक निजी एजेंसी से ऑडिट कराया था। इसकी रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। वहीं उन्होंने बैंक से आरटीआई में जानकारी मांगी थी। हालांकि अबतक उन्हें इसका जवाब नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: ‘गालीबाज SDM’का VIDEO वायरल! ग्रामीणों को दीं गंदी-गंदी गालियां…लाठी लेकर दौड़ाया