लखनऊ : आकाशीय बिजली गिरने से 12 की मौत, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बुधवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के परिजनों को 4 -4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। यूपी के लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में कल जोरदार बारिश हुई है, वहीं …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बुधवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के परिजनों को 4 -4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
यूपी के लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में कल जोरदार बारिश हुई है, वहीं कई जगहों पर बारिश के दौरान वज्रपात भी हुआ। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जिलों में 12 लोगों की मौत हुई है। लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए मुआवजे का एलान किया है।
बता दें राज्य के बांदा में चार और फतेहपुर में दो की मौत हुई है। इसके अलावा राज्य के बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें –एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, एक पोस्ट के मिलते हैं आठ करोड़