पदक पर नजर, एशियाई खेलों से पहले शतरंज प्लेयर्स को ट्रेनिंग देंगे विश्वनाथन आनंद

पदक पर नजर, एशियाई खेलों से पहले शतरंज प्लेयर्स को ट्रेनिंग देंगे विश्वनाथन आनंद

नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को चीन में होने वाले एशियाई खेलों से पहले भारतीय खिलाड़ियों का ‘मेंटर’ और ‘ट्रेनर’ नियुक्त किया है। आनंद अगले गुरुवार (3 फरवरी) से अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे। एशियाई खेलों में 12 साल बाद शतरंज की वापसी हो रही है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) …

नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को चीन में होने वाले एशियाई खेलों से पहले भारतीय खिलाड़ियों का ‘मेंटर’ और ‘ट्रेनर’ नियुक्त किया है। आनंद अगले गुरुवार (3 फरवरी) से अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे। एशियाई खेलों में 12 साल बाद शतरंज की वापसी हो रही है।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) को भारतीय खिलाड़ियों से 10 से 25 सितंबर के बीच होने वाले खेलों में काफी पदक जीतने की उम्मीद है। इससे पहले यह खेल 2010 में चीन के ग्वांगझोउ में ही आयोजित हुए थे। तब भारतीय खिलाड़ियों ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। ऐसे में एआईसीएफ की नजरें इस बार एशियन गेम्स में अपने पुराने प्रदर्शन को सुधारने पर है।

महिला-पुरुष टीम के लिए 10-10 खिलाड़ियों का सेलेक्शन
एआईसीएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा ,” हमें उम्मीद है कि इन खेलों में चार स्वर्ण पदक जरूर जीतेंगे। इसके लिये महान खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर आनंद को अलग भूमिका में देखेंगे जो टीम के मेंटोर होंगे। उनके और खिलाड़ियों के बीच पहला सत्र अगले गुरुवार को होगा।” भारत ने 2010 ग्वांगझोउ एशियाई खेलों में शतरंज में दो कांस्य पदक जीते थे। एआईसीएफ ने महिला और पुरूष टीमों के लिये अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के आधार पर दस दस संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है।

पुरुषों की संभावित टीम : विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन, एस एल नारायणन, के शशिकिरण, बी अधिबान, कार्तिकेयन मुरली, अर्जुन एरिगेसी, अभिजीत गुप्ता, सूर्यशेखर गांगुली

महिलाओं की संभावित टीम : कोनेरू हम्पी, डी हरिका, वैशाली आर, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, वंतिका अग्रवाल, मेरी अन गोम्स, सौम्या स्वामीनाथन, ऐशा करावाडे।

दो फॉर्मेट में होगा एशियन गेम्स टूर्नामेंट
अभिजीत कुंटे, दिब्येंदु बरूआ और दिनेश शर्मा की चयन समिति अप्रैल में पांच खिलाड़ियों का चयन करेगी। एशियाई खेलों की शतरंज स्पर्धा 11 सितंबर से शुरू होगी और दो प्रारूपों में खेली जायेगी। रैपिड टाइम कंट्रोल व्यक्तिगत मुकाबले 11 से 14 सितंबर तक और स्टैंडर्ड टाइम कंट्रोल टीम मुकाबले 16 से 24 सितंबर तक खेले जायेंगे ।

गुजराती ने कार्लसन को ड्रॉ पर रोका, प्रज्ञानानंदा हारे
विज्क आन जी (नीदरलैंड)। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 11वें दौर में ड्रॉ पर रोका और अब वह छह अंक लेकर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। वहीं आर प्रज्ञानानंदा अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हारकर 3 . 5 अंक के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। कार्लसन 7 . 5 अंक लेकर अभी भी शीर्ष पर हैं।

ये भी पढ़ें : Cricket Australia : मिशेल स्टार्क एलेन बॉर्डर पदक से किए गए सम्मानित, महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर को मिला बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार