लखीमपुर हिंसा : क्राइम ब्रांच के सवालों के आगे नहीं टिक पा रहा मंत्री का बेटा, 3 अक्टूबर दोपहर वह कहां था? कोई सबूत नही

लखीमपुर हिंसा : क्राइम ब्रांच के सवालों के आगे नहीं टिक पा रहा मंत्री का बेटा, 3 अक्टूबर दोपहर वह कहां था? कोई सबूत नही

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे से लखीमपुर हिंसा मामले में सुबह करीब 11 बजे से क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ कर रही है। मगर उनका बेटा आशीष क्राइम ब्रांच के सवालों के आगे नहीं टिक पा रहा है। क्राइम ब्रांच ने पूछा कि तीन अक्टूबर को दोपर 2:36 से 3:30 के …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे से लखीमपुर हिंसा मामले में सुबह करीब 11 बजे से क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ कर रही है। मगर उनका बेटा आशीष क्राइम ब्रांच के सवालों के आगे नहीं टिक पा रहा है। क्राइम ब्रांच ने पूछा कि तीन अक्टूबर को दोपर 2:36 से 3:30 के बीच वह कहां था। मगर आशीष इसका कोई भी सबूत नहीं दे पाया है। बता दें कि लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हो रहे हैं।

आशीष ने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी किया पेश
आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद हैं। पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल हैं। आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए। उन्होंने 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं था, दंगल मैदान में था।

25 मिनट पहले ही पहुंच गया था आशीष 
दरअसल, लखीमपुर के तिकुनिया क्षेत्र में पिछले रविवार हुयी हिंसा के मामले में नामजद मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू शनिवार को पुलिस लाइन में अपराध शाखा की टीम के सामने पेश हुआ। पुलिस टीम के नेतृत्व कर रहे उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने आशीष से पूछताछ शुरू कर दी। जो कई घंटो से लगातार चल रही है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने आशीष को सुबह 11 बजे हाजिर होने के निर्देश दिये थे लेकिन वह 25 मिनट पहले ही पत्रकारों को चकमा देते हुए दूसरे गेट से पुलिस लाइन में प्रवेश कर गया था।