BBAU छात्रों पर FIR दर्ज, सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों को पीटने का आरोप 

BBAU छात्रों पर FIR दर्ज, सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों को पीटने का आरोप 

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ‌छात्रों पर एफआईआर मेसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस के एरिया मैनेजर धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। विश्वविद्यालय के छात्रों पर यूनिवर्सिटी में तैनात कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप है। 

दी गई तहरीर पर चार छात्रों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं इसमें 25 छात्रों को अज्ञात बताया गया है। ‌आशियाना थाने में आरोपी छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,352,323,504 व 506 के तहत केस दर्ज दर्ज किया गया है। जिसमें छात्र अश्वनी कुमार,विकास कुमार,राहुल कुमार,अलोक कुमार राव को आरोपी बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में छात्र अपनी मांगों को लेकर घरना दे रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को छात्र कुलपति आवास का घेराव करने आए थे, इस दौरान उनका सुरक्षा कर्मियों से विवाद हो गया। विवाद होने के बाद छात्रों ने सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई कर दी। ‌सुरक्षाकार्मियों का आरोप है कि छात्र गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से लैस होकर आये थे। छात्रों को कुलपति आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया तो छात्र उग्र हो गए इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई कर दी। सुरक्षाकर्मी विनय प्रताप सिंह,अमित कुमार सिंह,दुर्गा प्रसाद,नीरज,शशिकांत यादव और नरेंद्र विश्वकर्मा को घटना के दौरान चोट आई है।

ये भी पढ़ें -रामगोपाल यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का पलटवार, बोले-इनकी छाती पर लोट रहे हैं सांप

ताजा समाचार

दुर्लभ जन्मजात हृदय रोग से पीडित था एक माह का शिशु, डॉक्टरों ने सफल उपचार कर दी नई जिंदगी
बहराइच: एफएसटी और पुलिस टीम ने पकड़ी 2.48 लाख नकदी, किया सीज
गिरफ्तार नेता डिजिटल तरीके से नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार, याचिका खारिज...HC ने कहा- यह अर्जी 'बहुत ही दुस्साहसिक'
कोलंबिया यूनिवर्सिटी हाल से 100 से अधिक आंदोलनकारी गिरफ्तार...गाज़ा में इजराइली कार्रवाई की खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
विपक्ष को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब, बस्ती में बोले अनुराग ठाकुर- मोदी सरकार ने देश को भुखमरी और महामारी से बचाया
हल्द्वानी: मक्खी-मच्छरों की वजह से न फैले बीमारी...प्रशासन अलर्ट मोड पर