लखीमपुर-खीरी: पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर मोबाइल चोर

लखीमपुर-खीरी: पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर मोबाइल चोर

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के कसबा बेलरायां में ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने मोबाइल चोर गिरोह के सरगना को आखिरकार बेलरायां चैकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पांच दिन पहले घर के भीतर से चोरी किया गया कीमती मोबाइल बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र के कसबा बेलरायां में ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने मोबाइल चोर गिरोह के सरगना को आखिरकार बेलरायां चैकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पांच दिन पहले घर के भीतर से चोरी किया गया कीमती मोबाइल बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

बेलरायां कसबे में काफी समय से मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय था। गिरोह के सदस्य रात में घरों में घुसकर मोबाइल चोरी कर ले जाते थे। दिन में दुकानों से भी लोगों के मोबाइल पलक झपकते गायब कर देते थे। गिरोह के सदस्य कीमती मोबाइल के लॉक आदि सिंगाही और तिकुनियां स्थित कुछ दुकानों पर जाकर तुडवाते और उसे दो से तीन हजार रुपये में बिक्री कर देते थे। 18 मई की रात चोर बेलरायां निवासी राजाराम अवस्थी के घर घुस गए और उनके पोते उपेंद्र अवस्थी को मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत मिला कीमती मोबाइल चोरी कर ले गए थे, जिसकी ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

बेलरायां चैकी प्रभारी बलराम सिंह यादव ने गुरुवार को मोबाइल चोर गिरोह के सरगना बेलरायां निवासी अंकित मौर्या पुत्र रघुनाथ मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुआ उपेंद्र अवस्थी का मोबाइल बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गिरोह का सरगना है और शातिर अपराधी है।

उसने पुलिस पूछताछ में अब तक दर्जनों मोबाइल विभिन्न स्थानों से चोरी कर बेचे जाने की बात बताई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। प्रकाश में आए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर ग्रामीणों ने बताया कि अंकित मौर्या के खिलाफ कई बार पुलिस चैकी पर पीड़ितों ने मोबाइल चोरी होने की तहरीर दी, लेकिन चैकी के सिपाहियों ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत महसूस की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में बेकाबू पिकअप पलटने से लखीमपुर के 10 लोगों की मौत, सात घायल, सीएम योगी ने जताया दुख