पीलीभीत में बेकाबू पिकअप पलटने से लखीमपुर के 10 लोगों की मौत, सात घायल, सीएम योगी ने जताया दुख 

पीलीभीत में बेकाबू पिकअप पलटने से लखीमपुर के 10 लोगों की मौत, सात घायल, सीएम योगी ने जताया दुख 

अमृत विचार, पीलीभीत/लखीमपुर खीरी। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी आ रही एक पिकअप पीलीभीत में अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। …

अमृत विचार, पीलीभीत/लखीमपुर खीरी। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी आ रही एक पिकअप पीलीभीत में अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने पीलीभीत जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

लखीमपुर खीरी के गोला का रहने वाला यह परिवार बेटी की शादी के बाद गंगा स्‍नान कर घर लौट रहा था। उनकी पिकअप पीलीभीत के गजरौला में दुर्घटना की शिकार हो गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई और डीसीएम अचानक बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा भोर में चार बजे के करीब हुआ। पिकअप में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्‍पताल में दम तोड़ा। 7 लोग घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया।

इनकी हुई मौत
-28 वर्षीय लक्ष्मी शुक्ला पत्नी संजीव शुक्ला
-28 वर्षीय रचना पत्नी कृष्णपाल शुक्ला
-60 वर्षीय सरला देवी पत्नी लालमन शुक्ला
-दो वर्षीय खुशी पुत्री संजीव शुक्ला
-15 वर्षीय हर्ष शुक्ला पुत्र संजीव शुक्ला
-14 वर्षीय सुशांत पुत्र श्यामसुंदर शुक्ला
-65 वर्षीय लालमन शुक्ला पुत्र नंदलाल, ;40 वर्षीय श्यामसुंदर शुक्ला पुत्र लालमन शुक्ला
-तीन वर्षीय आनंद पुत्र कृष्णपाल निवासीगण मोहल्ला तीर्थ थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी
-डीसीएम चालक 35 वर्षीय दिलशाद पुत्र आशिक निवासी ग्राम दतेली थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी

घायल
शीलम शुक्ला (35) पत्नी श्यामसुंदर निवासी गोला।
संजीव शुक्ला (35) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला।
प्रवीण (19) पुत्र कृपाशंकर निवासी गोला।
प्रशांत (17) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला।
कृष्णपाल शुक्ला (33) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला।
पूनम देवी (42) पत्नी कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)।
रिशु उर्फ यश त्रिवेदी (16) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)।

सीएम योगी, समाजवादी पार्टी ने जताया दुख  
सड़क हादसे पर हुई 10 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दुर्घटना में 10 लोगों की मौत अत्यंत दुःखद घटना है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ‘नगर पालिका को एक जिम्मेदार चेयरमैन की जरूरत’