काशीपुर: बीएड में प्रवेश के नाम पर युवती से उपनल कर्मी ने ठगे 36 हजार

काशीपुर, अमृत विचार। राधे हरि पीजी कॉलेज बीएड विभाग के एक उपनल कर्मचारी ने बीएड में फर्जी प्रवेश दिखाकर एक युवती से करीब 36 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर धनराशि वापस करा उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्राचार्य ने मामले की जांच को समिति का …

काशीपुर, अमृत विचार। राधे हरि पीजी कॉलेज बीएड विभाग के एक उपनल कर्मचारी ने बीएड में फर्जी प्रवेश दिखाकर एक युवती से करीब 36 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर धनराशि वापस करा उक्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्राचार्य ने मामले की जांच को समिति का गठन कर दिया है।

बाजपुर रोड निवासी एक युवती ने आईटीआई थाना में तहरीर देकर कहा कि मार्च 2022 को वह बीएड में प्रवेश के लिए राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग में एक कर्मचारी से मिली। उसने बीएड में प्रवेश कराने के लिए 36 हजार रुपये ले लिए। विभाग की मोहर व हस्ताक्षर कर परिचय पत्र भी बनाकर थमा दिया।

साथ ही 15 मार्च 2022 को हस्ताक्षर कर शुल्क प्रमाण पत्र भी दे दिया। एक सप्ताह पूर्व वह बीएड की परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय पहुंची। बीएड विभाग में जाकर पता चला विभाग में उसका प्रवेश ही नहीं हुआ है। सूचना पर परिजन भी महाविद्यालय पहुंच गए। उन्होंने रुपये वापस करने व एक साल बर्बाद होने की बात करते हुए जमकर हंगामा काटा।

पता चला कि एक दिन पूर्व एक पेपर भी हो चुका है। उसने विभागाध्यक्ष को प्रवेश पत्र व शुल्क प्रमाण पत्र दिखाया तो वह फर्जी बताए गए। बात बढ़ती देख महाविद्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने पैसा वापस दिलाने का आश्वासन दिया।

इस बात पर वह शांत होकर घर चले गए। चार दिन बाद भी रकम वापस नहीं की गई। उन्होंने पुलिस से दी गई रकम वापस दिलाकर कार्रवाई की मांग की है। आईटीआई थाना एसआई प्रदीप भट्ट ने महाविद्यालय पहुंचकर प्राचार्य व बीएड विभागाध्यक्ष से मामले में काफी देर तक पूछताछ की। जिसका संज्ञान लेकर प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने मामले की जांच के लिए सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।

कर्मचारी नहीं जा रहा महाविद्यालय में ड्यूटी

काशीपुर। सूत्रों ने बताया कि छात्रा से बीएड में प्रवेश कराने के नाम पर 36 हजार ठगने वाला जसपुर के पास ही एक गांव निवासी युवक राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग में पिछले करीब सात वर्षों से उपनल के तहत चतुर्थ श्रेणी के पद कार्यरत है। जब से यह घटना सामने आई है तब से उसके महाविद्यालय नहीं पहुंचने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है वह पहले भी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से अंकतालिका, माइग्रेशन लाने के नाम पर कुछ छात्राओं से रुपये ठग चुका है।

 

एक छात्रा से बीएड में प्रवेश के नाम पर 36 हजार रुपये ठगने का मामला पुलिस के माध्यम से संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. चंद्र राम, प्राचार्य, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर

 

छात्रा को दिए गए परिचय पत्र व शुल्क रसीद पर मोहर लगाकर हमारे फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं हैं। बीएड परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हुई है। पहले पेपर में छात्रा को पेपर रद्द होने की बात बताई गई। दूसरा पेपर 27 जुलाई को हुआ। उसकी दिन छात्रा को उसके साथ ठगी होने की बात पता चली है।

डॉ. नीरज कुमार शुक्ला, अध्यक्ष, बीएड विभाग, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर

 

छात्रा की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले में प्राचार्य व बीएड विभागाध्यक्ष से पूछताछ की गई है। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारी को भेजी जाएगी।

प्रदीप भट्ट, एसआई, आईटीआई थाना