कानपुर: 67 हजार बुजुर्गों को अप्रैल में नहीं मिलेगी पेंशन, आधार नंबर दर्ज नहीं होने से आ रही समस्या

कानपुर: 67 हजार बुजुर्गों को अप्रैल में नहीं मिलेगी पेंशन, आधार नंबर दर्ज नहीं होने से आ रही समस्या

कानपुर। जिले के 67 हजार बुजुर्गों की पेंशन अप्रैल में नहीं भेजी जाएगी। इसकी वजह शासन का नया आदेश है। शासन ने बिना आधार कार्ड सत्यापन बुजुर्गों की पेंशन पर रोक लगा दी है। इन सभी बुजुर्गों को पेंशन पाने के लिए अपना आधार कार्ड अपने पेंशन आवेदन के साथ जमा कराना होगा। आधार सत्यापन …

कानपुर। जिले के 67 हजार बुजुर्गों की पेंशन अप्रैल में नहीं भेजी जाएगी। इसकी वजह शासन का नया आदेश है। शासन ने बिना आधार कार्ड सत्यापन बुजुर्गों की पेंशन पर रोक लगा दी है। इन सभी बुजुर्गों को पेंशन पाने के लिए अपना आधार कार्ड अपने पेंशन आवेदन के साथ जमा कराना होगा। आधार सत्यापन के बाद ही उनको पेंशन दी जाएगी।

समाज कल्याण निदेशालय ने यह आदेश औरैया में हुए करोड़ों के पेंशन घोटाले के बाद जारी किया है। औरैया में फर्जी बुजुर्ग बनाकर जिम्मेदारों ने करोड़ों का घोटाला कर लिया। इस मामले में अब तक आठ लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है। औरैया का मामला सामने आते ही निदेशालय ने कानपुर समेत प्रदेश के अन्य सभी जिलों में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की जांच शुरू करा दी।

कानपुर में अब तक आठ लाभार्थी फर्जी पाए जा चुके हैं। निदेशालय के सॉफ्टवेयर ने इनको दो पेंशन लेने वाला बताते हुए आवेदन रद कर दिया है। कर्मचारियों ने 92586 पेंशन लाभार्थियों में से करीब 25 हजार के आधार कार्ड तो जुटा लिए हैं। जिनके आधार कार्ड मिल गए हैं उनकी डीटेल पोर्टल पर फीड करते ही पहले से अन्य पेंशन के लिए रजिस्टर्ड का मैसेज देते हुए डाटा रिजेक्ट हो रहा है।

घोटाले की आंच शासन तक पहुंची

वृद्धावस्था पेंशन में हुए घोटाले की आंच शासन तक पहुंची चुकी है। निदेशालय ने वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की जांच रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के आदेश दिए हैं। निदेशालय से आदेश प्राप्त होते जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी कर्मचारियों के अवकाश आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा होने तक के लिए रद्द कर दिए हैं। अब तक केवल पांच हजार पेंशन लाभार्थियों की जांच करके डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा सका है। आदेश के अनुसार जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड उनके आवेदन के साथ लिंक नहीं होंगे उनको अप्रैल से पेंशन नहीं दी जाएगी।

पेंशन लाभार्थी चाहें तो कार्यालय आकर स्वयं अपना आधार कार्ड पोर्टल में अपलोड करा सकते हैं। बिना आधार कार्ड के अप्रैल महीने की पेंशन रिलीज नहीं की जाएगी।

अवनीश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

यह भी पढ़ें: सिर की चोट एक मौन महामारी, हर सात मिनट में जाती है एक व्यक्ति की जान: प्रो. राजकुमार