जल्द ही देश की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी देश की पहली 5G-Connected Ambulance, जानिए खासियत

जल्द ही देश की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी देश की पहली 5G-Connected Ambulance, जानिए खासियत

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5जी सर्विस लॉन्च की। इंटरनेट स्पीड के साथ ही अब जल्द ही देश की सड़कों पर 5जी एंबुलेंस दौड़ती हुई नजर आएगी। दरअसल, 5G Connected Ambulance आम एंबुलेंस से बिलकुल अलग होंगी। इसके आधुनिक फीचर्स मरीजों की जान …

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5जी सर्विस लॉन्च की। इंटरनेट स्पीड के साथ ही अब जल्द ही देश की सड़कों पर 5जी एंबुलेंस दौड़ती हुई नजर आएगी। दरअसल, 5G Connected Ambulance आम एंबुलेंस से बिलकुल अलग होंगी। इसके आधुनिक फीचर्स मरीजों की जान बचाने में काफी मददगार होंगे। ये एंबुलेंस मरीज की पूरी जानकारी और उसकी स्थिती के बारे में डॉक्टरों तक पूरी जानकारी पहुंचाती रहेगी।

ये भी पढ़ें : 4G SIM में चलेगा 5G या खरीदना होगा नया सिम और फोन, इस न्यूज टूर से कंफ्यूजन करें दूर

इस अत्याधुनिक 5जी-कनेक्टेड एम्बुलेंस (5G-Connected Ambulance) में हाईटेक उपकरण लगे होंगे। 5जी एंबुलेंस के लिए भारती एयरटेल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और सिस्को (Cisco) के साथ साझेदारी की है। यह स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को बदल सकती है और आपातकालीन स्थितियों में लोगों की जान बचा सकती है। इस 5जी लोडेड एंबुलेंस से दूरदराज या दुर्गम क्षेत्रों में रोगियों की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी। तेज स्पीड इंटरनेट की वजह से वीडियो कॉलिंग से रोगियों की देखरेख व उपचार बेहतर तरीके से हो सकेगी।

ये भी पढ़ें : 5जी क्रांति..शुद्ध स्वदेशी: 5G इन डिजिटल इंडिया…अब कर लो मुट्ठी में दुनिया

खासियत
5G Connected Ambulance में पेशेंट मॉनिटरिंग एप्लीकेशन्स और टेलीमेट्री उपकरण लगे होंगे। इससे मरीज की हेल्थ का रियलटाइम डेटा अस्पताल तक पहुंचता रहेगा। इसमें ऑनबोर्ड कैमरा, कैमरा-आधारित हेडगियर और पैरामेडिक स्टाफ के लिए बॉडी कैम ये सब मिलेंगे। डॉक्टर अस्पताल में बैठे-बैठे एंबुलेंस में मरीज को लाइव देख सकेंगे। इस दौरान वो मरीज की कंडीशन के हिसाब से स्टॉफ को दिशा-निर्देश भी दे सकता है। ये एम्बुलेंस अस्पताल के एक इमरजेंसी वॉर्ड की तरह काम करेगी।

डॉक्टर्स का काम
डॉक्टर एंबुलेंस में मरीज को लाइव देखने के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे संभाल भी सकेंगे। इस एंबुलेंस के अंदर पूरा आईसीयू का सेटअप होगा। डॉक्टर एंबुलेंस स्टॉफ को मरीज की स्थिती को देखकर क्या करना है ये बता भी सकते हैं।

Image

कैसी दिखेगी एंबुलेंस
इस एंबुलेंस में मॉनीटर लगे होंगे और इसमें एचडी कैमरे भी मौजूद होंगे। एंबुलेंस में लगे मॉनीटर के माध्यम से डॉक्टर से सीधे बातचीत की जा सकेगी। डॉक्टर स्टॉफ को गाइड कर सकेंगे, जिससे मरीज की जान आईसीयू में पहुंचाने तक बचाई जा सके। 5जी सेवा से हेल्थ के सेक्टर में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

Image

आईसीयू ऑन व्हील
सिस्को सिस्टम्स के शंकर श्रीनिवासन के मुताबिक, यह एक तरह से आईसीयू ऑन व्हील होगा। उन्होंने कहा कि इसे पूरी तरह से आईसीयू ऑन व्हील्स के रूप में डिजाइन किया है। आप इसे दूरस्थ जिला मुख्यालय या टियर 3 गांव या शहर में भेज सकते हैं। आपके पास कई लोग हो सकते हैं जो बार-बार अपना मेडिकल चेक-अप करा रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। न केवल एक व्यक्ति को शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जाना इससे आसान होगा बल्कि उसे सभी उपकरण व चिकित्सीय सुविधा भी रास्ते में दिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : वैष्णव की भविष्यवाणी! BSNL वाले टेंशन न लें, 5G सेवा आपको इस तारीख से मिलने लगेगी