4G SIM में चलेगा 5G या खरीदना होगा नया सिम और फोन, इस न्यूज टूर से कंफ्यूजन करें दूर

4G SIM में चलेगा 5G या खरीदना होगा नया सिम और फोन, इस न्यूज टूर से कंफ्यूजन करें दूर

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रगति मैदान में हो रहे भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस अक्टूबर1-4 तक चलेगा। लॉन्च के बाद लोगों …

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रगति मैदान में हो रहे भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस अक्टूबर1-4 तक चलेगा। लॉन्च के बाद लोगों का 5G सेवाओं का इंतजार खत्म हो गया। दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5G सर्विसेस की शुरुआत की है। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5G की शुरुआत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। गौरतलब है, अगस्त में भारत की पहली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए कुल ₹1.50 लाख करोड़ की बोलियां मिली थीं। इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी, भारती-एयरटेल के MD सुनील मित्तल और VI मोबाइल सर्विसेस के प्रमुख कुमार मंगलम बिरला भी शामिल थे।

आने वाले कुछ सालों में पूरे भारत में 5G services मिलना शुरू हो जाएंगी। रिलायंस जियो के साथ एयरटेल ने बताया कि जल्द ही 5G सर्विसेस को देशभर में रोलआउट किया जाएगा। भारत में 5G तेज इंटरनेट स्पीड लो लेटेंसी, साथ ही साथ विश्वसनीय कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। ऐसे में कई लोग सोच रहे होंगे कि अब 4G सिम कार्ड का क्या करें? क्या उन्हें दूर करने और 5G को पूरी तरह से अपनाने का समय आ गया है? और उन पुराने 4G स्मार्टफोन का क्या? क्या उन्हें दूर फेंकने और 5G कनेक्टिविटी पर स्विच करने का समय आ गया है? यदि आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं और आप कंफ्यूजन की स्थिति में हैं, तो यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है।

क्या अब 4G सिम कार्ड फेंकने का समय आ गया है?
नहीं, फिलहाल कुछ सालों तो बिल्कुल नहीं! 5G के आने के बावजूद, 4G LTE है जो भारत के टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की रीढ़ बना रहेगा। अगले दो सालों में, एयरटेल और जियो जैसे दूरसंचार ऑपरेटर जितना संभव हो सके अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करेंगे। तब तक, आपका 4G सिम कार्ड आज की तरह ही काम करता रहेगा।

5G अपने शुरुआती दिनों में उतना विश्वसनीय और आसानी से उपलब्ध नहीं होगा जितना आज 4G है। 5G केवल कुछ ही पॉकेट में उपलब्ध होगा, वह भी कुछ ही शहरों में। इसलिए, आपको कुछ क्षेत्रों में केवल 5G स्पीड मिलेगी और 4G वह है जिस पर उद्योग बाकी क्षेत्रों के लिए निर्भर करेगा।

एयरटेल का कहना है कि उसके 4G सिम कार्ड यूज करने वाले ग्राहक बिना सिम कार्ड बदले 5G सर्विसेस का उपयोग तब कर सकेंगे, जब सर्विस उनके क्षेत्र में एक्टिवेट हो जाएगी। इसलिए आपको अपना 4G सिम कार्ड बिल्कुल भी फेंकना नहीं चाहिए। जियो ने अभी तक इस पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है।

हम नहीं जानते कि भारत में 5G सर्विसेस की कीमत कितनी होगी। ऑपरेटरों ने संकेत दिया है कि भारत में 4G सर्विसेस की तुलना में 5G थोड़ा अधिक महंगा है और इसलिए अधिकांश लोगों के लिए 4G अधिक किफायती विकल्प बना रह सकता है। अधिकांश यूजर्स के लिए, 4G LTE सस्ती कीमतों पर पर्याप्त डेटा स्पीड प्रदान करना जारी रखेगा, जबकि 5G हाई स्पीड चाहने वाले प्रो यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

ये भी पढ़ें: जल्दी करें…OnePlus की धमाकेदार Diwali Sale, 11 हजार रुपए सस्ते में खरीदें 5G फोन

क्या 4G स्मार्टफोन को फेंकने का समय आ गया है?
बिल्कुल भी नहीं। यदि आप 4G स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो 5G प्राप्त करने के लिए इसे फेंकने की कोई आवश्यकता नहीं है। कम से कम अगले कुछ सालों तक को बिल्कुल नहीं, 4G LTE ऑनलाइन होने का प्राइमरी तरीका बना रह सकता है। तो आपका 4G स्मार्टफोन आज की तरह काम करता रहेगा।

जब 5G चलन में आता है, तब भी आपका 4G फोन और उसका 4G सिम कार्ड अच्छी तरह काम करता रहेगा। आप अपने पुराने फोन से हमेशा कोई न कोई उपयोग कर सकते हैं- जैसे कि आपकी कार के लिए एक GPS नेविगेशन यूनिट या आपके बच्चे के लिए पहला स्मार्टफोन।

उड़ाया था मजाक, मोदी ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह डिजिटल भारत और आत्मनिर्भर भारत की ओर अहम कदम है। उन्होंने कहा, बहुत लोगों ने डिजिटल भारत की मेरी बात का मजाक उड़ाया था। 2014 तक हम करीब 100% मोबाइल आयात करते थे…इसलिए हमने तय किया हम इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे।

देशभर में कब शुरू होगी जियो की 5जी सर्विस?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022 में कहा कि दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दिसंबर 2023 तक देशभर में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर देगी। बकौल अंबानी, जियो अफोर्डेबल 5जी सर्विस लॉन्च करेगी। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी मार्च 2024 तक देशभर में 5जी सेवाएं पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें: वैष्णव की भविष्यवाणी! BSNL वाले टेंशन न लें, 5G सेवा आपको इस तारीख से मिलने लगेगी

अगले 6 महीनों में 200 से अधिक शहरों में 5जी सेवाएं
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आने वाले छह महीनों में देशभर के 200 से अधिक शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध होंगी। वैष्णव ने कहा, अगले 2 वर्षों में देश के 80-90% हिस्सों में 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने का…प्रयास किया जा रहा है। बीएसएनएल अगले साल 15 अगस्त से 5जी सेवाएं मुहैया कराएगी। 5जी सेवाएं भी सस्ती होंगी।

आकाश अंबानी ने मोदी को दिया 5जी सर्विस का डेमो
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शनिवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रू 5जी डिवाइस का डेमो दिया। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने आकाश की मदद से 5जी सर्विस का अनुभव किया।

ये भी पढ़ें: 5जी क्रांति..शुद्ध स्वदेशी: 5G इन डिजिटल इंडिया…अब कर लो मुट्ठी में दुनिया