रामपुर में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, 7 लोगों की मौत, 4 घायल

रामपुर में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, 7 लोगों की मौत, 4 घायल

रामपुर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 11 लोगों से भरी इनोवा कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची …

रामपुर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 11 लोगों से भरी इनोवा कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौत के बाद सभी के परिवारों में कोहराम मच गया है।

जिला मुरादाबाद के थाना डिलारी के गांव रहटा माफी निवासी महेश के बेटे विशाल की शादी कुछ रोज पहले अजीमनगर थाना क्षेत्र के आंगा गांव निवासी धर्मवीर की बेटी से तय हुई थी। शु्क्रवार को बारात आई थी। बारात में शामिल होने के लिए गांव के ही विनीत, राकेश, आकाश, क्रिस, विवेक, सौरभ, चिन्टू, संजय, बिटू, अनमोल सभी लोग इनोवा कार में सवार होकर शुक्रवार की दोपहर को गांव आंगा में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे कि हशमतगंज गांव के पास कार की गाति तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होने के बाद बिजली के खंभे को तोड़ते हुए खंती में जाकर गिर गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने के बाद एसपी अशोक कुमार सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से सभी घायलों को बाहर निकाला। लेकिन जब तक सात लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में विनीत (18) पुत्र ब्रजेश सक्सेना, राकेश (50) पुत्र कर्ण सिंह, आकाश सक्सेना (26) पुत्र हरीओम, कृषभ (15) पुत्र वीरेंद्र सिंह, विवेक चौहान (18) पुत्र सोपाल, सौरभ (25) पुत्र विक्रम, चिन्टू (25) पुत्र निदेश सभी निवासी रहटा माफी थाना डिलारी (मुरादाबाद) के रहने वाले हैं।

पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बचे चार घायलों को इलाज चल रहा है। जिसमे से दो की हालत गंभीर है। दो हालत सहीं है। मौत के बाद सभी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि इनोवा की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसा हुआ है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है। एक की हालत गंभीर है, दो का उपचार चल रहा है। पोस्टमार्टम के लिए चार दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कब्जा ध्वस्त करने गई MDA की टीम भागती नजर आई, बालू में फंसी गाड़ियां