Unnao Accident: रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, दो की मौत व सात घायल

उन्नाव में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई

Unnao Accident: रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, दो की मौत व सात घायल

उन्नाव, अमृत विचार। मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की कार में अनियंत्रित रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में करीब एक दर्जन वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  पुलिस ने एम्बुलेंसों से घायलों को सीएचसी भेजा। सीएचसी से सात घायलों को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर जैतीपुर मोड़ के समीप बाइक सवार को बचाने के चलते लखनऊ जा रही राठ डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित हो दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सधीरा निवासी उषा सिंह पत्नी दीपक सिंह 32 वर्ष व शिव बहादुर सिंह पुत्र वीरपाल 60 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

वहीं, हादसे में घायल दीपक सिंह पुत्र सूर्यपाल 35 वर्ष व उसके बेटे दीपांशु 12 वर्ष एवं अंश 9 वर्ष, दुर्गेश पुत्र शिवबहादुर व उसकी बहने गुड़िया 25 वर्ष एवं दुर्गा 20 वर्ष, गुड़िया का पति वीरेन्द्र सिंह 30 वर्ष, खुशी पुत्री धीरज 10 वर्ष निवासी गण सधीरा अजगैन, तनीशा पत्नी जय वर्मा 30 वर्ष पीएचसी चमरौली आदि को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दीपक, दीपांशु, अंश, दुर्गेश, गुड़िया, वीरेन्द्र, खुशी, तनीशा को नाजुक हालत के चलते लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक व परिचालक मौके फ़रार हो गये।

परिजन सर्वेश सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग कार से रविवार को मोहनलाल गंज एक मांगलिक कार्यक्रम में गये थे। जहां से वापस आने के दौरान जैतीपुर मोड़ के पास हादसा हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने बताया कि राजमार्ग पर हुये हादसे में महिला समेत दो लोगो की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम हाऊस भेजा गया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Kanpur Road Show: कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो...गुमटी से शुरू होकर कालपी रोड में हुआ समाप्त, सीएम योगी रहे मौजूद