संतकबीरनगर में बड़ा हादसा-कुआनो नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की मौत 

संतकबीरनगर में बड़ा हादसा-कुआनो नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की मौत 

धनघटा/संतकबीरनगर, अमृत विचार। धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम मझौरा के पास स्थित कुआनो नदी में रविवार की दोपहर डोंगी नाव पलट जाने से नदी में डूबकर दो बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मझौरा के टोला नकहा निवासी 62 वर्षीय गोपाल पुत्र बरखू अपने इकलौते पोते 11 वर्षीय आर्यन पुत्र शैलेंद्र और 12 वर्षीय शिवम पुत्र सुनील के साथ गांव के पास स्थित कुआनो नदी के किनारे भैंस चरा रहे थे। दोपहर में उनकी भैंसें नदी में जाकर नहाने लगीं। इसी बीच कुछ भैंसें नदी के दूसरी तरफ चली गईं। उन्हें वापस ले आने के लिए गोपाल ने नदी के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर जाने लगे। सहयोग के लिए उन्होने अपने पोते आर्यन और शिवम को भी साथ ले लिया। नाव अभी नदी की बीच धारा में ही पहुंची थी कि उसमें पानी भरने लगा और देखते ही देखते नाव डूब गई। इस घटना में दोनों बच्चों समेत गोपाल भी डूब गए। नदी किनारे भैंस चरा रहे एक अन्य बच्चे ने घटना की सूचना ग्रामीणों और उनके परिजनों को दिया। देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 

14 - 2024-05-05T175934.531

सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया। एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी हैंसरबाजार पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 11 लाख के जेवरात के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, चलती बस में सराफा कारोबारी से हुई थी चोरी