हिमाचल: लंपी वायरस से करीब 650 पशुओं की मौत, प्रभावित जानवरों की संख्या 26,950 पहुंची

हिमाचल: लंपी वायरस से करीब 650 पशुओं की मौत, प्रभावित जानवरों की संख्या 26,950 पहुंची

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में महामारी के रूप में फैले लंपी वायरस के संक्रमण से अब तक करीब 650 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस बीच लंपी वायरस से प्रभावित जानवरों की संख्या 26,950 हो गयी है। इतनी बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं की मौत से पशु मालिकों को बड़ी कठिनाई हुई है क्योंकि वे …

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में महामारी के रूप में फैले लंपी वायरस के संक्रमण से अब तक करीब 650 पशुओं की मौत हो चुकी है। इस बीच लंपी वायरस से प्रभावित जानवरों की संख्या 26,950 हो गयी है। इतनी बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं की मौत से पशु मालिकों को बड़ी कठिनाई हुई है क्योंकि वे अपना दूध बेचने और पैसा कमाने में असमर्थ हैं। राज्य सरकार ने पूर्व में ही इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया था और प्रत्येक मृत पशु के स्वामी को 30 हजार रुपये की राहत देने की घोषणा की थी।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि पशुपालन विभाग ने अपने स्तर पर लम्पी वायरस को महामारी घोषित कर दिया है,लेकिन आपदा प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। ऐसा नहीं किये जाने तथा जिलाधिकारियों को निर्देश नहीं दिये जाने की स्थिति में किसी को मुआवजा नहीं मिल सकता।

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक आपदा प्रबंधन विभाग ने इस पर पहल शुरू कर दी है और इस संबंध में पशुपालन विभाग से भी फाइल मंगायी गयी है। पशुपालन सचिव डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि अब तक 59 हजार 094 पशुओं को इंजेक्शन लगाया जा चुका है तथा राज्य में वैक्सीन पूरी तरह से उपलब्ध है और इसे जिलों में मांग पर आपूर्ति की जा रही है।

ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश: खरगोन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन हिरासत में