Earthquake: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, 32 लोगों की मौत, 38 घायल, ढह गईं कई इमारतें

Earthquake: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, 32 लोगों की मौत, 38 घायल, ढह गईं कई इमारतें

बीजिंग/ल्हासा। नेपाल से सटे चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिजांग शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

सरकारी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 32 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।  

चीनी मीडिया के अनुसार, भूकंप के केंद्र के पास कई इमारतें भी ढह गईं। चीन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने कहा, 'डिंगरी काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में बहुत तेज झटके आए और भूकंप के केंद्र के पास की कई इमारतें ढह गईं।' नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर भाग गए। 

यह भी पढ़ें:-भूकंप से दहला चीन, नेपाल और तिब्बत, 7.1 की तीव्रता के झटकों से कांपी धरती, 9 लोगों की मौत

 

ताजा समाचार

Actress sexual harassment case: बॉबी चेम्मनूर SIT की हिरासत में, जांच जारी
अखिलेश यादव ने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने पर किया कटाक्ष, कहा- नदियों के बहाव से छेड़छाड़ करना पर्यावरणीय अपराध है
ट्रंप की हमास को चेतावनी- गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो बरपेगा कहर
‘शीश महल’ विवाद: AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह को CM आवास में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठे
SA 20 League: भारत के IPL ने खिलाड़ियों को नई बुलंदी पर पहुंचाया, बोले स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभाएं
Bareilly: छात्राओं को परोसा सूड़ियों वाला भोजन...जमकर हंगामा, जानें ये किस कॉलेज का कारनामा!