HC ने पार्थ चटर्जी को दी राहत, CBI के समक्ष पेश होने के आदेश पर लगाई रोक

HC ने पार्थ चटर्जी को दी राहत, CBI के समक्ष पेश होने के आदेश पर लगाई रोक

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी को अस्थाई राहत देते हुए बुधवार को पूर्व में दिए गए एक आदेश पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी, जिसमें चटर्जी को एक मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था। पार्थ चटर्जी पर राज्य …

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी को अस्थाई राहत देते हुए बुधवार को पूर्व में दिए गए एक आदेश पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी, जिसमें चटर्जी को एक मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था।

पार्थ चटर्जी पर राज्य सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता बरतने का आरोप है। न्यायालय ने इस मामले से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह रोक लगाई। न्यायमूर्ति सुव्रत तालुकदार और न्यायमूर्ति ए के मुखर्जी की खंडपीठ ने आरोपों की जांच के लिए अदालत की एक अन्य खंडपीठ द्वारा पूर्व में नियुक्त समिति की अध्यक्षता से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर के बाग का इस्तीफा स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया।

उच्च न्यायालय ने समिति से ग्रुप-सी श्रेणी के सहायक शिक्षकों की भर्ती की जांच करने का अनुरोध किया है। समिति पहले ही ग्रुप-डी नियुक्तियों की जांच पर अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। उच्च न्यायालय की पीठ ने बाग समिति को 13 मई तक अपनी रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 13 मई को ही होगी। पार्थ चटर्जी उस समय राज्य के शिक्षा मंत्री थे, जब शिक्षकों की कथित नियुक्तियां की गयी थीं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर दौड़ेंगी 80 नई फ्लोर क्लस्टर बस

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज